एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Crime: 3 साधुओं से मारपीट के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, साधुओं का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है पुलिस
Durg Crime: एबीपी न्यूज़ पर लगातार खबर दिखाए जाने के बाद दुर्ग पुलिस ने रात होते-होते इस मामले में साधुओं से मारपीट और भीड़ को उकसाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Durg Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में तीन साधुओं से मारपीट के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इन युवकों ने ही भीड़ को उकसाया था और साधुओं से मारपीट की थी. दुर्ग पुलिस (Durg Police) लगातार मामले की जांच में जुटी है. इस मामले और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इससे पहले 6 अक्टूबर की सुबह एबीपी न्यूज़ ने जब साधुओं से मारपीट की खबर दिखाई, तब जाकर दुर्ग पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने एबीपी न्यूज़ से साधुओं से मारपीट का वीडियो भी मांगा. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई तेज कर दी.
पुलिस ने 30 लोगों से इस मामले के बारे में पूछताछ शुरू की. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि बच्चा चोरी के शक में साधुओं को भीड़ ने पीटा था. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है. एबीपी न्यूज़ पर लगातार खबर दिखाए जाने के बाद दुर्ग पुलिस ने रात होते-होते इस मामले में साधुओं से मारपीट और भीड़ को उकसाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव देर रात तक थाने में डटे रहे. इसके साथ ही आला अधिकारी भी लगातार इस मामले में जुड़े लोगों की तलाश में जुटी रही.
ये भी पढ़ें- Durg News: दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की बेरहमी से पिटाई, बचाने आई पुलिस को भी भीड़ ने नहीं बख्शा
साधुओं का भी रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस
दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने पांचों आरोपियों से पूछताछ की. एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि इस मामले में अभी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में दुर्ग पुलिस साधुओं के रिकॉर्ड भी खंगालने की कोशिश कर रही है. साधु राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. दुर्ग पुलिस अलवर पुलिस से बातचीत करके यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन साधुओं का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं या फिर यह साधु क्या करते हैं और कहां-कहां घूमते हैं. इन साधुओं का मुख्य काम क्या है?
पुलिस की खोजबीन जारी
इस तमाम तरह की जानकारी दुर्ग पुलिस अभी अलवर पुलिस से ले रही है. उसके बाद साधुओं के बारे में जो भी जानकारी सामने आएगी, उस आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल अभी पुलिस इस मामले से जुड़े और भी लोगों की खोजबीन कर रही है. उम्मीद है कि साधुओं से मारपीट के मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion