Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के संकट से लोग परेशान, सैकड़ों पंप हुए ड्राई, डीजल के लिए भटक रहे किसान
Chhattisgarh Petrol Diesel News: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की भारी कमी देखने को मिल रही है. किसान डीज़ल के लिए भटक रहे हैं. पंप संचालकों ने प्रशासन से गुहार लगाई है.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में मार्च से शुरू पेट्रोल-डीज़ल की किल्लत अब हर जगह दिखने लगी है. प्रदेश में एचपीसीएल के 40 फ़ीसदी से अधिक पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं. कमोवेश यही स्थिति बीपीसीएल और इंडियल ऑयल की भी है. स्थिति ये है कि मानसून आने के साथ खेती-बाड़ी के लिए किसान डीज़ल के लिए भटक रहे हैं तो वहीं पंप संचालक इस स्थिति से निपटने के लिए शासन-प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोलियम पदार्थों की आवक नहीं होने से पेट्रोल पंप संचालकों की डिमांड पूरी नहीं हो रही है. जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है. सरगुजा के सीतापुर के पंप संचालक के मुताबिक़ भारत पेट्रोलियम के डीपो से डिमांड का 30 प्रतिशत ही मिल रहा है. वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम से 20 प्रतिशत तो इंडियल आयल के पेट्रोल पंप संचालकों की डिमांड पर उनको 90 प्रतिशत पेट्रोल डीज़ल दिया जा रहा है.
क्या कहते हैं पेट्रोल पंप संचालक?
पेट्रोल पंप संचालक टीटू अग्रवाल के मुताबिक़ खेती किसानी के समय किसान डीज़ल के लिए भटक रहे हैं लेकिन हमारी मजबूरी है कि डीज़ल नहीं दे पा रहे हैं. उनके मुताबिक़ हर दूसरे दिन पंप ड्राई हो जा रहा है. जबकि डीपो द्वारा 3-4 दिन में एक गाड़ी पेट्रोल डीज़ल दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों का निर्देश है कि डीज़ल-पेट्रोल केवल रिटेल में बेचें. डब्बा में या ठेकेदारों को डीज़ल-पेट्रोल ना दें .
दरअसल पेट्रोलियम कंपनी में सबसे अधिक क़िल्लत HPCL में है. इसी कंपनी के सबसे अधिक पेट्रोल पंप ड्राई हैं. नाम नहीं बताने की शर्त पर एक पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो सालों में ढाई सौ HPCL के पंप खोले गए हैं. लेकिन उस अनुसार भण्डारण के लिए डीपो की संख्या नहीं बढ़ाई गई.
उपभोक्ता पंप का दबाव भी रिटेल आउटलेट पर बढ़ा है. रिटेल आउटलेट में पेट्रोल-डीज़ल में बड़ी कमी की गई है पर उपभोक्ता दर में कम नहीं की गई है. पहले उपभोक्ता पंप में डीज़ल का दर रिटेल से 1-2 रुपए कम था. जबकि अभी काफ़ी ज़्यादा है. इस कारण उपभोक्ता पंप के उपभोक्ता रिटेल से उत्पाद ख़रीद रहे हैं. जिससे आपूर्ति का दबाव बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि सरगुजा इलाक़े में क़रीब 50 टैंकर प्रतिदिन यूपी से आने वाला डीज़ल अब पूर्णतः बंद है. जिसका दबाव यहां रिटेल पर बढ़ा है.
बस्तर इलाक़े के HPCL डीलर्स ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाक़े के HPCL डीलर्स ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहा कि उनके मंदिर हासौद स्थित डीपो से नियमित रूप से डीज़ल पेट्रोल नहीं मिल रहा है. पंप में आये दिन ड्राई की स्थिति रहती है. जिससे उपभोक्ताओं को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे रोज़ विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है. बस्तर HPCL डीलर्स ने अपनी शिकायत में कलेक्टर से बताया है कि 25 मार्च से एडवांस रुपया जमा करने के बाद भी सप्लाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Ambikapur Crime: चेन छीनकर भाग रहे बदमाश को पता नहीं था आगे का रास्ता, लोगों ने पकड़कर की धुनाई