Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिले में शुक्रवार को अचानक आए मौसम में बदलाव की वजह से तेज बारिश और आंधी-तूफान ने शुक्रवार को जमकर तबाही मचाई. तेज हवा चलने से एक तरफ जहां जगह-जगह कई पेड़ गिरे. वहीं सेड़वा ग्राम में स्थित सीआरपीएफ (CRPF) 241 बस्तरिया बटालियन कैम्प (Bastaria Battalion Camp) में स्थित आवासीय बैरक की छत जवानों पर गिर गई.


इस हादसे में 11 जवान घायल हो गए. इन जवानों में दो को सिर पर गंभीर चोट आई है. सीआरपीएफ कैंप के मेडिकल यूनिट टीम की इन घायल जवानों का इलाज कर रही है. वहीं जगदलपुर शहर में भी इस आफत की बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कई जगह बिजली के पोल गिरने के साथ पेड़ गिरे.  इसके चलते घंटो तक आवागमन बाधित रहा. वहीं  फुटकर दुकानों की भी छत  उड़ गई. बस्तर में अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई.


आवासीय बैरक की छत जवानों पर गिरी
लगभग 2 घंटे तक तेज आंधी-तूफान और लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर के निचली बस्तियों में जगह-जगह पानी भर गया. वहीं जगदलपुर शहर के छोटी-छोटी फुटकर दुकानों की छत इस आंधी तूफान में उड़ गई. ही नहीं 6 से ज्यादा बिजली के पोल गिर जाने से मुख्य पॉवर सप्लाई भी बंद हो गई. इसके अलावा शहर के अलग-अलग जगहों पर कई पेड़ गिर गए. इस वजह से कई घंटों तक आवागमन भी बाधित रहा. वहीं सबसे दुखद घटना जगदलपुर शहर से लगे सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन कैंप में हुई, जहां तेज आंधी-तूफान के चलते  सभी जवान अपने-अपने बैरक में चले गए थे. इस दौरान 3 आवासीय बैरक की टिन की शीट से बनी छत धराशाई हो गई. 


11 जवान घायल
इससे जवानों का आवासीय बैरक तहस-नहस हो गया.  घटना के दौरान इस बैरक में जवान भी मौजूद रहे. इससे पहले कि जवान संभल पाते  टिन की शीट और फॉल्स सीलिंग से बनी छत जवानों पर गिर गई और करीब 11 जवान इसकी चपेट में आ गए. हालांकि यहां मौजूद और भी जवानों ने जैसे-तैसे अपने आप को बचाया, लेकिन इस घटना में 11 जवान घायल हो गए.  दो जवानों के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज कैंप की मेडिकल टीम कर रही है. 


इस घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के डीआईजी एपी सिंह और आला अधिकारी भी तुरंत सेड़वा कैंप पहुंचे. उन्होंने घायल जवानों का हालचाल जाना. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित है. दो जवानों को गंभीर चोट आई है. उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेज आंधी तूफान की वजह से आवासीय बैरक की छत जवानों पर गिर गई जिस वजह से यह हादसा हुआ है. शनिवार से बैरक को दोबारा बनाने का काम शुरू किया जाएगा, साथ ही आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए  मजबूत  से छत का निर्माण किया जाएगा.


Chhattisgarh: राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को दिए जाएंगे 1894 करोड़ रुपये, CM बघेल करेंगे ऑनलाइन ट्रांसफर