Chhattisgarh CRPF Camp Firing: सुकमा (Sukma) जिले के लिंगनपल्ली सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp) में आज सुबह जवान द्वारा अपने ही साथियों के ऊपर गोलीबारी करने की घटना में मारे गए 4 जवानों के शवों (Dead Body) को देर शाम जगदलपुर के डिमरापाल जिला अस्पताल (Dimrapal Hospital) लाया गया. यहां चारों जवानों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा. जवानों के शव को हेलीकॉप्टर की मदद से जगदलपुर लाया गया है और यहां से डिमरापाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. 


शवों को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा
यहां पोस्टमार्टम के बाद जवानों के शव को मोर्चरी में रखा जाएगा और अल सुबह या देर रात शवों को उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा. इस घटना में मृत जवानों में कांस्टेबल धनजी, कांस्टेबल राजीव मंडल, कांस्टेबल राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं.  


ये थी घटना 
दरसअल, आरोपी  जवान रितेश रंजन ने आज सुबह करीब 3:15 बजे अपने 7 जवान साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में मौके पर ही 3 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 4 जवान घायल हो गए थे. जवानों को तत्काल भद्राचलम अस्पताल ले जाया गया. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि  जवानों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए देर शाम डिमरापाल अस्पताल जगदलपुर लाया गया है. पोस्टमॉर्टम बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. 



ये भी पढ़ें: 


Ban on Betel Nuts: भाजपा सांसद ने की सुपारी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग, पीएम मोदी को लिखा था पत्र 


सावधान! दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होते ही आर्थिक अपराध की संख्या बढ़ी, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?