Bastar: मलेरिया से CRPF जवान की बिगड़ी हालत,14 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा एयरपोर्ट
Chhattisgarh News: बस्तर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सीआरपीएफ के किसी बीमार जवान की जान बचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया हो या एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हो.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तैनात CRPF के एक जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बेहतर इलाज के लिए स्पेशल एयर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. बीजापुर में CPRF के 153 वीं बटालियन में पदस्थ जवान एकान रॉय बीमार थे और जांच में वह मलेरिया पॉजिटिव पाए गए. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने हेडक्वार्टर में जवान की स्थिति की जानकारी दी जिसके बाद सीआरपीएफ ने जवान के बेहतर इलाज के लिए स्पेशल एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की.
14 किलमीटर के रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 9 मिनट में उन्हें एयरपोर्ट पहुंचाया गया और इसके बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक जवान असम के डोब्रि का रहने वाला है और पिछले 2 सालों से बीजापुर सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ है, इधर अभी भी जवान की हालत नाजुक बनी हुई है.
रास्ते में तैनात किए गए 100 से अधिक जवान
ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था के दौरान जगदलपुर शहर से डिमरापाल अस्पताल तक 100 से अधिक जवानों की तैनाती की गई. करीब 13 गाड़ियों के काफिले में जवान को एम्बुलेंस के जरिए एयरपोर्ट पहुंचाया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि 28 जुलाई को जवान को बीजापुर से जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जवान की हालत बिगड़ने लगी. मलेरिया ब्रेन में चढ़ने की वजह से जवान बेहोशी की हालत में है. स्थिति बिगड़ते देख एयर एम्बुलेंस की मांग की गई.
बरसात के मौसम में बढ़ जाती है जवानों की चुनौतियां
अधिकारी ने बताया कि स्पेशल एयर एम्बुलेंस के माध्यम से जवान को दिल्ली के एम्स रेफर किया गया. अधिकारियों ने बताया कि बरसात के मौसम में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए काफी मुश्किल भरा समय होता है. इस मौसम में मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है. हालांकि नक्सल इलाकों में बने सीआरपीएफ कैंप में मलेरिया को लेकर सावधानी बरती जाती है, लेकिन कई बार जवान इसके चपेट में आ जाते हैं. फिलहाल कुछ जवान मलेरिया से ग्रसित हैं जिनका कैम्प और बीजापुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
य़े भी पढ़ें- Chhattisgarh: स्वतंत्रता दिवस के लिए गाइडलाइंस जारी, रायपुर के इस ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे CM बघेल