Bastar News: बस्तर संभाग में भारी बारिश के बीच एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी, हर कोई जवानों के हौसले को कर रहा सलाम
Bastar: बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, सीएएफ, बीएसएफ, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान बस्तर में हो रही भारी बारिश के बावजूद भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी रखे हुए हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग में भी इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है और भारी बारिश की वजह से संभाग के नदी नाले पूरे उफान पर हैं. इसके बावजूद नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी रखे हुए हैं. सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुल पुलिया नहीं होने की वजह से यहां सीआरपीएफ जवान उफनते नदी नाले को पार कर नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश दे रहे हैं और उनके कैंपो को भी ध्वस्त कर रहे हैं.
बता दें कि, तेज बारिश और बाढ़ जैसे हालातों के बावजूद जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं. सुकमा इलाके में एक उफनते नाले को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा कठिनाई से पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देख जवानों के हौसले को हर कोई सलाम भी कर रहा है. दरअसल, पिछले कुछ सालों से नक्सलियों के खिलाफ बस्तर पुलिस ऑपरेशन चलाकर आक्रामक तरीके से उन्हें बैकफुट पर धकेलने में जुटी हुई है. इसी के तहत बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, सीएएफ, बीएसएफ, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान बस्तर में हो रही भारी बारिश के बावजूद भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी रखे हुए हैं.
ऑपरेशन मानसून के तहत जवानों को मिल रही सफलता
खासकर सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में जवान हर रोज भारी बारिश के बावजूद अंदरूनी इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं. इस दौरान जवानों की ऐसी-ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आ रही है, जिसे देखकर हर कोई उनके हौंसले को सलाम कर रहा है. दरअसल, बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर होने के बावजूद जवान अपने हाथों में सर्विस रायफल लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इन उफनते नदी-नाले को पार कर रहे हैं. कई बार जवानों को ऐसी स्थिति से भी गुजरना पड़ा है जहां नदी-नालों का पानी जवानों के सिर के ऊपर से बह रहा है. इसके बावजूद जवान इन उफनते नदी नालों को पार कर नक्सलियों के ठिकाने में दबिश दे रहे हैं.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, ऑपरेशन मानसून के दौरान ही इस साल 6 से अधिक नक्सलियों के अस्थाई कैंपो को ध्वस्त किया गया है. साथ ही अलग-अलग जिलो में दो हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में भी सफलता हासिल हुई है. जवान ऑपरेशन मानसून के दौरान लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. हालांकि, भारी बारिश को देखते हुए जवानों को ऑपरेशन के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है.