Chhattisgarh News: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, बुजुर्गों के लिए राज्य में शुरू होगी ये सेवा
Chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagel) ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस बुजुर्गों के लिए एक सियान हेल्पलाइन शुरू की है. जो मुश्किल में उन तक मदद पहुंचाने का काम करेगी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Bhagel) ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के लिए एक नवंबर, राज्य निर्माण दिवस से सियान हेल्पलाइन प्रारंभ की जाएगी. ये हेल्पलाइन ऐसे वृद्धजन, जिनकी संतानें देश-विदेश के अन्य स्थानों में कार्यरत हैं उन्हें आपात स्थितियों में सहायता पहुंचाने में मदद करेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी कर पुलिस और समाज कल्याण विभाग से चर्चा कर हेल्पलाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने कहा है.
अकेले रहने वाले बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
ऐसे वृद्धजन जो घर में अकेले हो और जिनकी संतानें प्रदेश के बाहर कार्यरत हैं. उनके लिए आपात स्थितियों में सहायता के लिए प्रदेश में कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं थी. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने संवेदनशीलता के साथ सियान हेल्पलाइन शुरू करने की पहल की हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले वृद्धजनों की समुचित देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व है. राज्य सरकार बुजुर्गों को हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति समाज में सम्मानजनक वातावरण, जीवन एवं सम्पत्ति की सुरक्षा, चिकित्सकीय देखभाल, आश्रय प्रदान करने तथा विधिक सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
Durg News: शादी टूटने से परेशान बैंक कर्मी ने नदी में कूदकर दी जान, दो दिन बाद मिला शव
छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में बुजुर्गों के लिए दी जा रही सेवाएं
मुख्यमंत्री पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से बुजुर्गों को पेंशन राशि प्रदान की जा रही है. निराश्रित बुजुर्गों को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, चिकित्सा तथा पारिवारिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रदेश के 23 जिलों में 31 वृद्धाश्रम संचालित किए जा रहे हैं . राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक वृद्धाश्रम संचालित हो ताकि निराश्रित बुजुर्गों को आश्रय मिल सके.
जानिए क्या कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि बुजुर्गों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. ऐसे बुजुर्ग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या वृद्धावस्था के कारण दैनिक क्रियाकलाप के लिए पूरी तरह दूसरों पर आश्रित हैं. उनकी चिकित्सा और देखरेख के लिए कबीरधाम, दुर्ग एवं बालोद जिले में प्रशामक देखरेख गृह शुरू किए गए हैं. बुजुर्गों को वृद्धावस्था में होने वाली समस्या के निराकरण के लिए उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण, चिकित्सीय देखभाल की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण प्रदाय योजना संचालित की जा रही है. इसके माध्यम से बुजुर्गों को वाकर, बैसाखी, छड़ी, व्हील चेयर, चश्मा, श्रवण यंत्र जैसे उपकरण प्रदान किए जाते हैं.
Bastar News: तिरपाल के नीचे आयोजन देखने को मजबूर हुए जिले के बड़े अधिकारी, व्यवस्था की खुली पोल