एक्सप्लोरर
Advertisement
Surguja Cyber Fraud: सरगुजा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, यूपी से 3 गिरफ्तार
Surguja Cyber Fraud: युवती के साथ नौकरी के नाम पर हुए ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अखिलेश कौशिक की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था.
Surguja Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरगुजा पुलिस (Surguja Police) ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (UP) में 4 दिन कैंप कर 4 मामलों में लगातार सफल कार्रवाई की है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी कॉल सेंटर का संचालन करते थे और मोबाइल में लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे रकम ठगी कर लेते थे. पुलिस जब मामले को तफ्तीश करते हुए आरोपियों के ठिकाने तक पहुंची, तब वहां लाइव नौकरी का झांसा देते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया, जो नोएडा (Noida) के सेक्टर 6 में कार्यालय खोलकर घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बीते दिनों अम्बिकापुर कोतवाली थाना में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नौकरी लगाने के नाम से ऑनलाइन साइट कम्पनी का मैसेज मिला, तब उसने कंपनी के द्वारा दिए नंबरों पर संपर्क किया. इसके बाद अज्ञात नौकरी लगाने वाली एक कंपनी के द्वारा उसे अलग अलग नंबरों से कॉल कर एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने और अधिक पैसा देने पर शाखा प्रबंधक बनाए जाने के संबंध में उसे झांसे में लेने के बाद अलग-अलग समय पर रकम लेकर गबन कर लिए. नौकरी लगाने के नाम से अज्ञात कंपनी द्वारा अपने आप को एक रिप्लेसमेंट एजेंसियों के साथ अलग-अलग बैंक कंपनियों के साथ अधिकृत तौर पर संबंध होना बताया. इससे युवती उनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई.
सरगुजा में चल रहा है ऑपरेशन साइबर क्लीन
आपको बता दें कि पहले भी सरगुजा में साइबर अपराध के खिलाफ आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आईजी अजय यादव के मार्गदर्शन के साथ एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन साइबर क्लीन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में युवती के साथ नौकरी के नाम पर हुए ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी अखिलेश कौशिक की अगुवाई में दूसरे राज्यों में जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में जाएंगी महिला पुलिस अधिकारी, छात्राओं को बताएंगी कानूनी अधिकार
मो. कलीम खान के नेतृत्व में विशेष टीम पहुंची थी दिल्ली और यूपी
इसके बाद थाना प्रभारी गांधीनगर और साइबर सेल प्रभारी मो. कलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम दिल्ली और उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी. यहां पर सरगुजा पुलिस टीम के द्वारा लगातार आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर और मुखबिर लगाकर अपने सूचना तंत्र के साथ-साथ तकनीक आधार पर पाए गए साक्ष्य से आरोपियों के लोकेशन और रहने वाले स्थानों के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली. इसके बाद टीम के द्वारा दबिश देकर नोएडा सेक्टर 6 के बिजनेस सेंटर के एक कमर्शियल बिल्डिंग में बैठकर लाइव काल सेंटर का संचालन कर रहे अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ने में सफलता मिली.
17 मोबाइल सहित कई समान बरामद
सभी आरोपियों से एक-एक कर पूछताछ किया गया, तो उन लोगों ने बताया कि अलग-अलग नौकरी लगाने वाली ऑनलाइन साइट के माध्यम से जॉब देने वाली कंपनियों का डाटा लाकर नौकरी का ख्वाब देख रहे लोगों को झांसा देकर उनसे रकम प्राप्त कर धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने मामले में अंकित चौहान निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, टिंकू कुमार निवासी अशोकनगर दिल्ली और अनिल कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 17 मोबाइल, 20 से ज्यादा सिम, 10 से ज्यादा एटीएम कार्ड, 20 हजार से अधिक अलग-अलग नौकरी पाने वाले लोगों के संबंध में उनके मोबाइल नंबर और उनका डाटा के साथ लैपटॉप बरामद किया गया. तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion