Dantewada Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे हैं नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिला पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है, दो अलग अलग मामलों में पुलिस के जवानो ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जबकि 8 नक्सलियों ने खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है, इनमें से गिरफ्तार नक्सली दंपति पर कुल 6 लाख और दो अन्य नक्सलियों पर एक -एक लाख का इनाम घोषित है, जबकि सरेंडर नक्सलियों में भी दो नक्सलियो पर एक- एक लाख का इनाम घोषित है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, इन्हें सरकार की पुनर्वास नीति के तहत जल्द ही लाभ देने की बात दंतेवाड़ा एसपी ने कही है. वहीं गिरफ्तार 6 नक्सलियों से लगातार उनके संगठन को लेकर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, इन गिरफ्तार नक्सलियों में एक नक्सली दंपति शामिल है, जिनमे पुरुष नक्सली संगठन का PPCM कमांडर है जिस पर 5 लाख रुपये का ईनाम है, जबकि उसकी पत्नी मंगली पुनेम LOS की सदस्य है. जिस पर एक लाख रुपये का ईनाम है
नक्सली दंपति समेत 6 नक्सली हुए गिरफ्तार
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस जवानो की गश्ती बढ़ाई गई है. रविवार (3 सितंबर) को भी डीआरजी की टीम जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकली हुई थी, इसी दौरान एक महिला और पुरुष नक्सली जवानों को देखकर पेड़ के पीछे छिपने लगे. जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ में पता चला कि दोनों नक्सल दंपति है जो पिछले कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़े हुए हैं, और सामान खरीदने दंतेवाड़ा शहर आ रहे थे. इनके पास से पुलिस ने 54 हजार नगद और डेटोनेटर भी बरामद किया है.
नक्सलियों ने इन बातों को कबूल किया
एसपी ने बताया कि यह दोनों नक्सली जिले में हुए कई बड़े-बड़े नक्सली वारदातों में शामिल रह चुके हैं ,और इनके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, नक्सल दंपति के अलावा जवानों ने शनिवार को अन्य चार नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है, यह चारों नक्सली अपने बड़े नक्सली लीडरों के कहने पर सड़क में आईईडी लगाने के फिराक में थे ,लेकिन जवानों की नजर इन पर पड़ी और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि वह पुलिस के साथ हुए कई मुठभेड़ में शामिल रहे हैं ,साथ ही संगठन के बड़े लीडरों के कहने पर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़कों में आईईडी प्लांट करना, वाहनों में आगजनी की वारदात को अंजाम देना और मजदूर व ठेकेदारों से मारपीट करने की बात भी इन नक्सलियों ने कबूल की है.
8 नक्सलियो ने किया सरेंडर
इधर दंतेवाड़ा पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते रविवार को 8 नक्सलियों के पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की भी जानकारी दी है. एसपी गौरव राय ने बताया कि ये सभी नक्सली जिले के नक्सलियो के मलांगीर एरिया कमेटी में सक्रिय थे, इनमें से दो नक्सलियों पर एक - एक लाख रुपये का इनाम घोषित है, वहीं 8 नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल है, पुलिस के द्वारा घर वापस आइए अभियान चलाने के दौरान ये 8 नक्सली इस अभियान से प्रभावित हुए और बड़े नक्सली लीडरों के प्रताड़ना से तंग आकर सरेंडर करने की सोची और रविवार को सभी 8 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया.
एसपी ने बताया कि सरेंडर नक्सलियों से भी पूछताछ की जारी है ताकि बड़े नक्सली लीडरों की सक्रियता की जानकारी उनसे मिल सके, एसपी ने कहा कि फिलहाल सभी सरेंडर नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा, वहीं आत्मसमर्पण पॉलिसी के तहत सभी को 10 - 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि शुरुआत में दी गई है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: ED रेड को लेकर सीएम बघेल ने मारा बीजेपी को ताना, कहा- 'अब इंटरपोल से ही करा लीजिए जांच'