(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा सड़क हादसे में घायल, डिमरापाल अस्पताल में भर्ती
Road Accident: दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा को इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर में तूलिका कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं.
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गयी. हादसे में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायल तूलिका कर्मा को एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. मामला परपा थाना क्षेत्र का है. तूलिका कर्मा की कार नेशनल हाईवे -63 पर मारेंगा के पास से गुजर रही थी. सामने से आ रही गाड़ी और तूलिका कर्मा की कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से तूलिका कर्मा को बाहर निकाला. मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस की मदद से दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष को डिमरापाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. आपस में टकराने के बाद दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. घायल तूलिका कर्मा झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए महेंद्र कर्मा की बेटी हैं.
दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा गंभीर रूप से घायल
तूलिका कर्मा की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर रेफर करने पर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए तूलिका कर्मा को रायपुर रेफर किया जा सकता है. 25 मई 2013 को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के काफिले पर झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. हमले में कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्र कर्मा की भी मौत हो गयी थी.
ये भी पढ़ें-