Naxalites In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके  में बीते 2 घंटे से जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस के अधिकारियों ने कई नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों के बटालियन नंबर -2 के बड़े कैडर्स को घेर रखा है और लगातार दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.



पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर पीडीया- हितावर के बीच अपना हेड क्वार्टर बना रखा है और बड़ी संख्या में मौके पर बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी है, और यह सभी नक्सली पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के हैं. इसी सूचना के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया और नक्सलियों के अस्थाई कैंप को ध्वस्त करने के साथ भारी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक भी बरामद किया है.

सूचना पर ऑपरेशन किया गया था लॉन्च
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने एबीपी लाइव को बताया कि मंगलवार (20 फरवरी ) शाम से बीजापुर- दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में मौजूद  पीडिया- हितावर की जंगलो में बीजापुर और दंतेवाड़ा डीआरजी की टीम, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इसी दौरान सूचना मिली कि नक्सली पीडिया के जंगलों में एक अस्थाई कैंप बनाकर रह रहे हैं और यहां नक्सली संगठन के बटालियन नंबर -2 के नक्सली कैडर्स भी मौजूद है.

अस्थायी कैंप को किया गया है ध्वस्त
जवानों ने बुधवार  (21 फरवरी )सुबह घेराबंदी कर नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, और लगातार दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी हो रही है, लेकिन नक्सलियों के उल्टे पैर भागने की सूचना है, जवानों की गोली से कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना मिली है, फिलहाल अभी जवानों की टीम मौके पर ही मौजूद है जवानों के वापस आने के बाद ही सारी जानकारी मिल पाएगी, एसपी ने बताया कि मौके पर नक्सलियों का अस्थायी कैंप को भी ध्वस्त किया गया है, और नक्सलियों के विस्फोटक सामान, दैनिक सामान भी जवानों ने बरामद किया है. 


ये भी पढ़ें: WATCH: सैकड़ों गोवंश लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोग, नजारा देख सब रह गए हैरान