Naxal Killed In Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा (Dantewada) में बुरुगुम इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में DRG के जवानों ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान अर्जुन सोढ़ी मलांगिर एरिया कमेटी के सदस्य के रूप में की गई है. जवानों ने घटनास्थल से नक्सली के शव के साथ 5 किलो का टिफिन बम, स्वदेशी पिस्टल और नक्सलियों का अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सली पर 13 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी.


इन बड़ी घटनाओं में था शामिल


दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरुगुम इलाके में डीआरजी की टीम सर्चिंग ऑपरेशन में निकली हुई थी, इस दौरान पहाड़ी इलाके में पहले से ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में भी जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ घंटे तक चली दोनों ओर से गोलीबारी के बाद पुलिस की बैकअप पार्टी भी वहां पहुंची. इस बीच नक्सली, जवानों को भारी पड़ता देख मौके से भाग निकले. इसके बाद जवानों के द्वारा घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया, DRG के जवानों ने मारे गए नक्सली की पहचान लखमा सोढ़ी उर्फ अर्जुन सोढ़ी के रूप में की है.


Chhattisgarh के स्कूली छात्रों ने खोज निकाला एस्टेरॉयड, NASA के साथ मिलकर चलाया गया था अभियान


पुलिस के पास मौजूद रिकॉर्ड के मुताबिक अर्जुन सोढ़ी लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था और वर्तमान में मलांगिर एरिया कमेटी का सदस्यता था. मारे गए नक्सली के खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के अलग-अलग थानों में 13 अपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें ग्रामीणों की हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला और एंटीलैंडमाइंस ब्लास्ट वाली घटना में भी शामिल था.


एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी


दंतेवाड़ा एसपी ने बताया कि घटनास्थल से नक्सली के शव के साथ 5 किलो का टिफिन बम, स्वदेशी पिस्टल और नक्सलियों का अन्य सामान भी बरामद किया है. एसपी का कहना है कि गर्मी का मौसम आते ही नक्सली एक्टिव हो जाते हैं और ऐसे में पुलिस भी सतर्कता बरतते हुए लगातार अंदरूनी इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है.


Kota News: कोटा में बड़ा हादसा, उज्जैन जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत