60 साल पार कर चुके मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur) के दो बुजुर्ग खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर कमाल कर दिया है. नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (National Power Lifting Championship) में 65 वर्षीय गोल्डन दादी कमला देवी मंगतानी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. गोल्डन दादी ने 50 किलो वजन उठाकर देश में पहला स्थान हासिल किया. नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहाटी में किया गया था. कमला देवी मंगतानी नेशनल और स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल पर अब तक कब्जा जमा चुकी हैं.


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के बुजुर्गों में खेल का जुनून


गोल्डन दादी को शुगर की मरीज हुए 45 साल हो गए हैं. डॉक्टर ने पैदल चलने की सलाह दी थी. मगर बीमारी को खेल के जुनून पर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने धीरे धीरे जिम जाना शुरू किया. रोजाना अभ्यास और कड़ी मेहनत को देख जिम कोच अमित टोप्पो बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने मनेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. जिम कोच की प्रेरणा से पहले ही प्रयास में कमला देवी मंगतानी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. आगे भी कमला देवी मंगतानी की जीत का सिलसिला जारी रहा.


Watch: जांजगीर चांपा के नैला में मनाया जाएगा भव्य दुर्गा उत्सव, अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर दुर्गा पंडाल तैयार


60 साल की उम्र पार करने के बावजूद जीता गोल्ड मेडल


उन्होंने स्टेट और नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कई गोल्ड मेडल जीते. कमला देवी मंगतानी को बचपन से ही खेल का जुनून था और 65 साल की उम्र में अब भी जारी है. 63 साल की उम्र में गोल्ड मेडल हासिल करनेवाले दूसरे बुजुर्ग झगराखांड के रहने वाले ओम प्रकाश विश्वकर्मा हैं. उन्होंने इंदौर में आयोजित नेशनल गेम्स में डिस्क थ्रो और लंबी कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले भी ओम प्रकाश विश्वकर्मा भारत-बांग्लादेश के बीच आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुके हैं. ओम प्रकाश विश्वकर्मा का अगला पड़ाव बांग्लादेश है. बंग बंधु स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता दिसंबर के महीने में आयोजित होगी. 


Watch: बेमेतरा के रामायण तिवारी का नाक से बांसुरी बजाते वीडियो हुआ वायरल, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान