छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी हड़ताल का असर बलरामपुर जिले में भी देखने को मिला है. बलरामपुर के बुधवारी बाजार प्रांगण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नारेबाजी कर आज से हड़ताल की शुरुआत कर दी है. वहीं शिक्षक संघ ने भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक कर हड़ताल का आगाज किया है. बता दें कि, 12% लंबित DA नियत तिथि से और 7वें वेतनमान के अनुसार HRA की मांग को लेकर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर हड़ताल को शिक्षकों ने भी अपनी सहमति दे दी है और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ठप्प हो गई है.


भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ हड़ताल की शुरुआत


बलरामपुर जिले के समस्त शिक्षकों ने हड़ताल की शुरुआत श्रावण सोमवार को भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ शुरु किया. जिला मुख्यालय बलरामपुर में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला सचिव संतोष गुप्ता एवम ब्लॉक अध्यक्ष श्याम गुप्ता के नेतृत्व में शिवगढ़ी शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए हुंकार भरा. जिला सचिव संतोष गुप्ता ने सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैए की भर्त्सना की और मांग की कि छत्तीसगढ़ शासन कर्मचारी हित में तत्काल निर्णय लें. 


कर्मचारियों ने 25 से 29 जुलाई तक के लिए सामूहिक अवकाश के लिए किया आवेदन


कर्मचारियों के इस आंदोलन के कारण सरकारी कामकाज बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने दावा किया है कि इस आंदोलन का काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस हड़ताल का आह्वान कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया है. दावा है कि फेडरेशन में 75 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी संगठन शामिल हैं. इसमें स्कूल-कालेज भी शामिल हैं. इस आंदोलन को कलम बंद काम बंद हड़ताल नाम दिया गया है. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने 25 से 29 जुलाई तक के लिए सामूहिक अवकाश का आवेदन दे रखा है. इसके बाद शनिवार और रविवार का अवकाश है.


आज के आंदोलन में जिला कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुर्रे, अमित सोनी, अंचल यादव, जितेंद्र तिवारी, चंद्रशेखर गुप्ता,  अमित चौरसिया, पवन पाटले, खगेश्वर कश्यप, चोआ राम देवांगन, दिलीप गुप्ता, अकबर अंसारी, रविंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, मदन राम, सुनील गुप्ता, दिलीप गुप्ता, बालेश्वर खलखो, प्रभात कुमार, हेमंत कुमार वर्मा, रंजीत सिंह, चंदन सिंह, कलेश्वर पैकरा, अंजना टोप्पो, अलका, दिव्य कल्पना मिंज, मंजुला एक्का सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें:


Durg News: छत्तीसगढ़ में गौमूत्र से कीटनाशक बनाने की प्रक्रिया जल्द, जानिए कैसे बनता है गौमूत्र से जैविक खाद


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मवेशियों को दुर्घटनाओं से बचाने लगाए जा रहे रेडियम कॉलर, लखनपुर विकासखंड हुई शुरुआत