Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा आज शनिवार (17 अगस्त) को बस्तर प्रवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने एक तरफ 40 लाख रुपये के ईनामी नक्सली कमांडर हिड़मा के पूवर्ती गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की. साथ ही गृहमंत्री ने दंतेवाड़ा जिले में सरेंडर नक्सलियों के लिए बनाए गए कॉलोनी 'लोन वर्रा टू' हब में आत्म समर्पित नक्सल परिवारों से मुलाकात की. यहां उपमुख्यमंत्री ने आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई.
दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा जिले के कारली में मौजूद 'लोन वर्रा टू' हब पहुंचे. बता दें यह कॉलोनी सरेंडर नक्सलियों के परिवार के लिए बनाई गई है, जहां इन्हें सरकार की ओर से रहने के लिए आवास और रोजगार के लिए गुमटी भी उपलब्ध कराई गई है. इनके बीच पहुंचे गृहमंत्री ने आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई. साथ ही एक भाई के रूप में उनसे उनकी रक्षा और उज्ज्वल भविष्य का वादा किया.
उपमुख्यमंत्री ने सभी आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का वादा किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके जीवन को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पित नक्सल परिवारों से मुलाकात करने के बाद सुकमा जिले में स्थित नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती पहुंचे और यहां ग्रामीणों से मुलाकात की.
नक्सली कमांडर के गांव पहुंचे उपमुख्यमंत्री
यह पहली बार है जब आजादी के 78 साल बाद कोई मंत्री इस घोर नक्सल प्रभावित गांव में पहुंचा और ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी. गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अब पूवर्ती गांव की तस्वीर बदलेगी और यहां के ग्रामीणों को सारी मूलभूत सुविधाएं मिल सकेगी. पुलिस कैंप स्थापित करने के बाद ग्रामीणों के जीवन में आए बदलाव की भी जानकारी उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से ली.
उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव के लोगों को सड़क, बिजली, पानी सब की सुविधा गांव में मिलेगी. साथ ही सबसे जरूरी स्वास्थ्य सुविधा भी अब उन्हें अपने गांव में मिलेगी. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास करने का वादा भी गृहमंत्री ने ग्रामीणों से किया है. वहीं गृहमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें अपनी-अपनी समस्याएं बताई.