Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया ( Deputy Secretary Saumya Chaurasia) को कोर्ट (Court) ने 4 दिनों की रिमांड पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दिया है. 4 दिनों में ईडी सौम्या चौरसिया से पूछताछ करेगी. सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद भिलाई स्थित घर पर सन्नाटा पसरा है. एबीपी न्यूज़ की टीम शनिवार की सुबह सूर्या रेडियंसी स्थित चौरसिया के घर का जायजा लिया. घर के बाहर दो वर्दीधारी जवान तैनात मिले.


सौम्या चौरसिया के घर पर पसरा सन्नाटा


एबीपी न्यूज़ ने पुलिस जवानों से सौम्या चौरसिया के परिवार वालों से बात करने की इच्छा जताई. उन्होंने एबीपी न्यूज की टीम को घर के बाहर रोक लिया. थोड़ी देर बाद एक जवान घर के अंदर गया. बाहर निकलने पर बताया कि घर के अंदर कोई नहीं है. घर में मात्र दो छोटे बच्चे और एक काम करने वाली बाई है. घर पर सौम्या चौरसिया पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं. लेकिन गिरफ्तारी के बाद घर पर पति भी नहीं हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया की गिरफ्तार के बाद राज्य में सियासी उथल पुथल मच गया है.


Chhattisgarh Politics: कांग्रेस के लिए आरक्षण बढ़ाना क्यों था जरूरी, जानिए रिजर्वेशन बढ़ाने की इनसाइड स्टोरी


ईडी की कार्रवाई पर भड़के सीएम बघेल


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पर भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर गिरफ्तारी को 'राजनीतिक कार्रवाई' बताया है. उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने की चेतावनी दी है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (Mohan Markam) ने भी बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है और सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं. बता दें कि सौम्या चौरसिया को ईडी ने कथित कोयला घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में गिरफ्तार किया है. सौम्या चौरसिया को अब 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई 11 अक्टूबर से ही जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बडी और अवैध लेवी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी लगातार छापेमारी कर रही है.