Chhattisgarh News: देशभर में कल हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी हनुमान जयंती की धूम देखने को मिलेगी. दुर्ग जिले में अलग-अलग क्षेत्रों से भक्त रैलियां निकालकर भगवान हनुमान के मंदिर की ओर जाएंगे. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से जिलेभर में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
हजारो की संख्या में भक्त निकालेंगे रैली
कल यानि 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां भक्तों के द्वारा शुरू कर दी गई हैं. दुर्ग में हनुमान जयंती की विशेष तैयारियां की जा रही हैं. पूरे क्षेत्र में आकर्षक रोशनी कर भगवा झंडे लगाए जाएंगे. हजारों की संख्या में हनुमान भक्त झंडा लेकर रैली निकालेंगे जिसको देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए हैं.
पुलिस पूरी तरह मुस्तैद
रैली के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए दुर्ग जिले में डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दुर्ग जिले में अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग हजारों की संख्या में भक्त झंडा लेकर रैली निकालेंगे जिसमें ढोल बाजे और झंडा के साथ महिला- पुरुष रैली में शामिल होंगे. जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह की अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर दुर्ग पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.
डेढ़ सौ से अधिक पुलिस जवान रहेंगे तैनात
दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर दुर्ग जिले में अलग-अलग इलाकों से हजारों की संख्या में भक्त रैलियां निकालेंगे. ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. इस व्यवस्था को संभालने के लिए डेढ़ सौ से अधिक पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Mahasamund News: जंगल में दादी-पोते पर मधुमक्खियों ने किया जबरदस्त हमला, दोनों की हुई मौत