Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बढ़ते नक्सल घटनाओं को देखते हुए अब भूपेश सरकार एक्शन मोड पर है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने के साथ नई रणनीति भी पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा तैयार की जा रही है.
इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा बस्तर के दौरे पर पहुंचे, जहां वे संभाग के 3 नक्सल प्रभावित जिलों का दौरा कर तीनों जिलों के एसपी, नक्सल ऑपरेशन के अधिकारी और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों से मिले. अपने प्रवास के पहले दिन डीजी अशोक जुनेजा ने नारायणपुर जिले का दौरा कर यहां के पुलिस अधिकारियों से एंटी नक्सल ऑपरेशन की जानकारी लेने के साथ नक्सलियों से निपटने के लिए बैठक में नई रणनीति तैयार किए. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सुकमा जिले के लिए रवाना हुए.
दरअसल 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर मार्ग में हुए नक्सली ब्लास्ट के बाद सरकार इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नक्सलवाद से निपटने के लिए नई रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसके अलावा CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं, और अब प्रदेश के डीजीपी अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हुए है, बुधवार को नारायणपुर में पुलिस के आला अधिकारी और नक्सल ऑपरेशन के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद डीजी सुकमा पहुंचे और यहां भी वे जिले के एसपी और सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
पुलिस फोर्स को मिलेंगे आधुनिक उपकरण
वर्तमान में बस्तर में तैनात अलग-अलग पुलिस फोर्स द्वारा चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी लेने के साथ माओवाद से निपटने की नई रणनीति भी तैयार कर रहे हैं, ताकि इस रणनीति से नक्सलियों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके, बताया जा रहा है कि इस बैठक में नक्सलियों का सबसे घातक हथियार IED (Improvised Explosive Device) से भी निपटने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो सुकमा दंतेवाड़ा नारायणपुर और बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस जवानों के लिए संसाधन बढ़ाने के साथ नए उपकरण भी फोर्स को दिए जाएंगे, हालांकि नक्सलियों से निपटने के लिए किस तरह की रणनीति तैयार की जा रही है इसे पुलिस के अधिकारियों के द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द ही नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लॉन्च हो सकता है.
गुरुवार को बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले का करेंगे दौरा
छत्तीसगढ़ डीजी अशोक जुनेजा सुकमा जिले में बुधवार रात को ठहरने के बाद कल गुरुवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले का भी दौरा करेंगे, और यहाँ भी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जिले में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी लेंगे, इसके अलावा नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से भी मुलाकात करेंगे, इस दौरे को लेकर बताया जा रहा है कि राज्य सरकार नक्सलियों को बैकफुट पर लाने के लिए नई रणनीति तैयार करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह का पलटवार, 'रावण नहीं पहचान पाया था हनुमान जी की शक्ति और...'