Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के लोगों को राजस्व प्रकरण के लिए पटवारी और तहसील ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब पटवारी घर-घर अभियान के तहत खुद ही लोगों के घर पहुंचेंगे और राजस्व संबंधित प्रकरणों की जांच करेंगे साथ ही उसका निराकरण भी करेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे. इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हो चुकी है, जहां पटवारी लोगों के घर पहुंच कर राजस्व प्रकरणों की जांच कर रहे हैं और उसका निराकरण कर रहे हैं.


घर-घर अभियान के तहत लोगों के घर पहुंच रहे हैं पटवारी


दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ दिन पहले प्रदेश के सभी कलेक्टरों को राजस्व प्रकरणों त्वरित निराकरण के निर्देश दिए थे, उन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए धमतरी जिले की धमतरी तहसील में घर-घर अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत पटवारी अपने हल्के के खातेदारों, किसानों के घर-घर जाकर उनकी राजस्व प्रकरणों से संबंधित जानकारी ले रहे हैं और निर्धारित प्रक्रिया के तहत राजस्व प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण कर रहे हैं. लोगों को घर पहुंचकर जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे लोगों को पटवारी और तहसील कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है.




धमतरी जिले से घर घर अभियान की गई शुरुआत


धमतरी तहसील में जिला कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देश पर 02 नवंबर 2022 से घर-घर अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पटवारी अपने-अपने हल्कों के समस्त ग्रामों में निवासरत खाताधारकों से व्यक्तिगत संपर्क करें. खाताधारकों के फौत की जानकारी होने पर वारिसानों की सूची भुईयां पोर्टल में अपलोड करें. संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार निर्धारित समयावधि के भीतर फौती नामांतरण के आदेश पारित करें.


इन दस्तावेजों का कर रहे हैं निराकरण


सभी पटवारियों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि घरों में भ्रमण के दौरान पटवारी निवासरत लोगों से जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र से संबंधित जानकारी लें और उन्हें आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करायें. पटवारियों को सप्ताह में कम से कम 02 दिन अपने-अपने हल्कों के स्कूलों में जाकर वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के शत्-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं.


अब तक धमतरी जिले में इतने प्रकरणों का हुआ निराकरण


घर-घर अभियान के तहत धमतरी तहसील अंतर्गत कुल 70 हजार 643 खाताधारकों में से पटवारियों द्वारा अब तक 19 हजार लोगों से संपर्क किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी विभोर अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार फौती नामांतरण के 370 प्रकरण भुईयां पोर्टल में दर्ज किये जाने के लिए प्रदान किया गया. जिस पर नामांतरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है. इसी प्रकार 1806 लोगों को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराये गये. आर.बी.सी. 6-4 एवं अन्य 392 विविध प्रतिवेदनों को पटवारियों द्वारा आम जनता को प्रदान किया गया है.


लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार


घर-घर अभियान के तहत राजस्व विभाग का अमला घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहा है और लोगों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण में उचित सहयोग प्रदान कर रहा है. इस अभियान से लोग उत्साहित हैं. पटवारियों के घर, मोहल्ला, बस्ती में जाने के कारण आम जनता को पटवारी, तहसील कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ रहा है, उनके समय और परिश्रम की बचत हो रही है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. इस अभियान के प्रारंभ होने पर इस तहसील के लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: अबूझमाड़ के यश कुमार को मिला टूर्नामेंट में ओपनिंग का मौका, शानदार शतक के जरिये बनाई अपनी जगह