Chhattisgarh News: अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, पुलिस लौटा रही चोरी हुई मोटरसाइकिल
Dhamtari News: धमतरी जिले के कुरूद थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल गिरोह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने कुल नौ मोटरसाइकिल बरामद की है.
Chhattisgarh News: धमतरी जिले के नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पदभार ग्रहण करते ही चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था. जिस पर कुरूद थाना पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के 9 मोटरसाइकिल जप्त किए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत पांच लाख है. अब पुलिस मोटर साइकिल का सही सत्यापन कराने वाले को उसकी मोटरसाइकिल वापस कर रही है.
पांच मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
प्राथी रघुवीर सिंह ने 18 अक्टूबर को कुरूद थाने में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कुरूद थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. इसी दरमियान कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर मोटरसाइकिल के पेपर दिखाने को कहा जिस पर आरोपी गोलमाल जवाब देने लगा. जब पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि इस मोटरसाइकिल को उसने धमतरी के बगदेही से चोरी किया था. पूछताछ में बताया कि वह अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर और नौ मोटरसाइकिल की चोरी किया है. जिस पर पुलिस ने आरोपी अमन साहू के निशानदेही पर अन्य चार मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी के नौ मोटरसाइकिल जप्त किए हैं.
पुलिस को देना होगा ध्यान
अक्सर देखा जाता है कि मोटरसाइकिल चोर वाहनों को बड़े आसानी से चोरी कर लेते हैं. इसे ओने पौने दाम में कबाड़ियों को बेच देते हैं. कबाड़ी इन नई मोटरसाइकिल के सभी पार्ट्स को अलग-अलग करके बेच देते हैं. मोटरसाइकिल के टुकड़े-टुकड़े कर उसे गला देते हैं. पुलिस को इस ओर भी ध्यान देना पड़ेगा ताकि जब चोरी के मोटरसाइकिल खरीदने वाला ही नहीं रहेगा तो चोरी की वारदात हम सकती हैं.
यहां कर सकते है पता
जिन लोगों के मोटरसाइकिल चोरी हुए हैं वे प्रार्थी धमतरी पुलिस से संपर्क करके अपने चोरी के आवेदन के साथ पूरे कागजात को दिखाकर अपनी मोटरसाइकिल की पहचान करा सकते हैं. वे कानूनी प्रक्रिया पूरी करके अपनी साइकिल वापस ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-