Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. लगातार दूसरे दिन भी 5 हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे सीएम हाउस से भूपेश बघेल अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री को कोरोना की स्थिति की जानकारी देंगे.


जिलेवार तरीके से ये है मरीजों की संख्या


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 5476 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें सर्वाधिक नए मरीज राजधानी रायपुर से 1785 हैं. इन्ही 24 घंटे में राज्य में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, ये सभी राजधानी रायपुर के हैं और 1933 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं.


दरअसल 12 जनवरी को 59 हजार 218 सैंपलों की जांच में से 5476 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब प्रदेश की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 9.25 प्रतिशत हो गई है. रायपुर के अलावा दुर्ग में 800 नए पॉजिटिव मरीज मिले, बिलासपुर में 418 संक्रमित मिले, कोरबा में 403, रायगढ़ में 348, जांजगीर चांपा में 321, जशपुर में 279, सरगुजा में 221, राजनांदगांव में 214 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 27 हजार 425 हो गई है.


छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में कहर बनकर टूट रहा है कोरोना


प्रदेशभर के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में से 80 प्रतिशत से अधिक मरीज 7 जिलों में ही हैं. लागातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सर्वाधिक संक्रमित मरीज वाले जिलों की बात करें तो राजधानी रायपुर में सर्वाधिक एक्टिव मरीज 8 हजार 859, दुर्ग में 3714, बिलासपुर में 2331, रायगढ़ में 2982, कोरबा में 1851, जांजगीर चांपा में 1517 और जशपुर में 1228 एक्टिव मरीज हैं.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने गिरफ्तारी के बाद दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बजट सत्र को एक महीना आगे टालने की तैयारी, विधानसभा अध्यक्ष ने बताई ये वजह