Rajnandgaon Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. यही नहीं चूंकि वह अकेली अपने पति की हत्या (Husband Murder) नहीं कर सकती थी, इसलिए उसने एक नाबालिग (Minor) बच्चे को 30 हजार रुपए देकर इस हत्या में शामिल किया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि महिला का पति उसे रोज-रोज शराब पीकर प्रताड़ित करता था, इसलिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया.
शराब के नशे में रोज मारपीट करता था पति
महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसे रोज मारता पीटता था. उसने बताया कि पति की हत्या करने के लिए उसने नाबालिग को तीस हजार रुपए की सुपारी दी थी. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. यही नहीं चूंकि वह अकेली अपने पति की हत्या नहीं कर सकती थी, इसलिए उसने एक नाबालिग बच्चे को 30 हजार रुपए देकर इस हत्या में शामिल किया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि महिला का पति उसे रोज-रोज शराब पीकर मारता-पीटता था और गाली-गलौज करता था, इसलिए उसने इस हत्या को अंजाम दिया.
नाबालिग को 30 हजार देकर किया हत्या में शामिल
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति गजेंद्र शराब के नशे में उससे रोजाना मारपीट करता था, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी. पति की ज्यादतियों से तंग आकर उसने एक नाबालिग के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची. उसने बताया कि पति की हत्या के लिए उसने नाबालिग युवक को 30 हजार रुपए भी दिये थे.
मारने से पहले मृतक को जमकर पिलाई शराब
पुलिस ने बताया कि मृतक और नाबालिग युवक के बीच जान पहचान थी. इस वजह से दोनों अक्सर शराब पीते थे. पुलिस ने आगे बताया कि घटना की रात भी दोनों ने जमकर शराब पी, हत्या की प्लानिंग के तहत नाबालिग युवक ने मृतक को हद से ज्यादा शराब पिला दी, जिससे उसे ज्यादा नशा हो गया. इस मौके का फायदा उठाते हुए पत्नी ने नाबालिक युवक के साथ मिलकर तकिये से अपने पति का मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी. इस पूरी वारदात को मृतक की मां ने अपनी आंखों से देख लिया, जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. मृतक की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: वन विभाग ने अंधे हाथियों के जरिए भीख मांगने वालों को जुर्माना लगाकर छोड़ा, अब हाईकोर्ट ने मांगा जवाब