Mungeli News: फिर हुई ममता शर्मसार, छत्तीसगढ़ में कुत्तों ने रखा लावारिस नवजात का ख्याल
Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सारिसताल गांव के ग्रामीणों ने सुबह के वक्त एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी. जिसके बाद तलाश करने पर बच्ची कुत्ते के छोटे बच्चों के साथ लेटी हुई दिखाई दी.
छत्तीसगढ़: छतीसगढ़ में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में कुत्तों के बच्चों के बीच मिली है. ये तस्वीरें देखकर हर किसी का मन पसीज गया. पूरा मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है. यहां सारिसताल गांव के ग्रामीणों ने सुबह के वक्त एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी. बच्ची की आवाज सुनकर तलाश की गई तो एक नवजात कुत्ते के छोटे बच्चों के साथ लेटी हुई दिखाई दी.
कुत्तों के बीच लावारिस मिली नवजात बच्ची
ग्रामीण उस वक्त भौचक्के रह गए जब उन्होंने देखा कि इस बच्ची का पूरी रात से कुत्तों ने ही ख्याल रखा है. ग्रामीणों ने फौरन इस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. शुरुआती जांच में डॉक्टर्स ने बच्ची को पूरी तरह से स्वस्थ बताया है.हालांकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि आखिर कैसे ये बच्ची इस हाल में पहुंची. हर किसी की जुबान पर सवाल है कि आखिर किसने एक मासूम को कड़कती ठंड के बीच ऐसे लावारिस छोड़ने का निर्दयी काम किया है.
बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही पुलिस
वहीं प्रशासन बच्ची के माता-पिता को तलाश करने की बात कह रहा है. लोरमी पुलिस ने पूरे मामले पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कुत्ते के बच्चों के साथ एक नवजात बच्ची मिली है. जिसे सीएचसी में स्वस्थ्य परीक्षण कराया गया. अब मुंगेली चाइल्ड लाइन को बच्ची सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें-