Chhattisgarh: सूरजपुर में डॉ. प्रेमसाय सिंह ने ली परेड की सलामी, नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को किया सम्मानित
Surajpur: इसके बाद कार्यक्रम में जिले के कोरोना वारियर्स एवं विभिन्न विभागों की कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान प्रेमसाय सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर किया.
![Chhattisgarh: सूरजपुर में डॉ. प्रेमसाय सिंह ने ली परेड की सलामी, नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को किया सम्मानित Chhattisgarh: Dr. Prem say Singh hoisted the tricolor in Surajpur, honored the families of the martyrs ann Chhattisgarh: सूरजपुर में डॉ. प्रेमसाय सिंह ने ली परेड की सलामी, नक्सली हमलों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को किया सम्मानित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/940848f2d57385d55abfae42a6a3b6ac1660552645484371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surajpur: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य एवं सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी दी. उन्होंने रंगीन गुबारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया. इसके बाद मुख्य परेड में सम्मिलित पुलिस बल, सशस्त्र बल, नगर सेना की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रदेश की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर आधारित प्रदेश वासियों के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया.
परेड में सम्मिलित टुकड़ियों ने किया आकर्षक मार्च पास्ट
इस दौरान पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में जिले के कोरोना वारियर्स एवं विभिन्न विभागों की कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर किया. इस दौरान संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका गुप्ता, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी प्रकाश सोनी, डिप्टी कलेक्टर वाहिदुर्रहमान सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन अशोक उपाध्याय एवं डॉ. राकेश मोहन द्वारा किया गया. आभार प्रदर्शन एसडीएम रवि सिंह ने किया.
नवोदय बैंड स्नेहा राजवाड़े ने की आकर्षक प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेडियम ग्राउंड पर मुखिया परेड कमांडर भूपेंद्र सिंह कुर्रे के नेतृत्व में परेड में सम्मिलित टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. मार्च पास्ट में टू एसी कमांडर सुनीता भारद्वाज, प्लाटून कमांडर बलसाय भगत छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, प्लाटून कमांडर मणी प्रसाद राजवाड़े, प्लाटून कमांडर आराधना बनोदे जिला पुलिस बल महिला, प्लाटून कमांडर गुड्डू कुशवाहा नगर सेना पुरुष, प्लाटून कमांडर पूनम सोरी नगर सेना महिलाओं के टुकड़े होने आकर्षक मार्च पास्ट किया. इसके साथ ही नवोदय बैंड स्नेहा राजवाड़े द्वारा आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी गई.
मंत्री ने किया नक्सली हमले के शहीदों के परिजनों का सम्मान
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया. शहीद प्लाटून कमांडर मानसिद्ध कुजूर ग्राम बंदरचूआं, कुनकुरी जिला जशपुर की पुत्री सरिता कुजूर प्रधान आरक्षक के पद पर थाना भटगांव क्षेत्र अंतर्गत महिला सहायता केंद्र जरही में पदस्थ हैं, उन्हें भी सम्मानित किया गया. शहीद मानसिद्ध कुजूर 16 अक्टूबर 1998 को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पांचवीं बटालियन जगदलपुर के बीजापुर कैंप में पदस्थापना के दौरान नक्सली सर्चिंग के दौरान बम ब्लास्ट होने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)