Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है और कांग्रेस का गढ़ बन चुके छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने के मूड में है. पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी हर राज्य में किस्मत आजमाना चाहती है. मुंगेली जिले के डॉ संदीप पाठक को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से राज्यसभा भेजा है. पहली बार राज्य वापसी पर डॉ संदीप पाठक ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. पाठक ने छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति समेत कई मुद्दों पर खुलकर राय रखी.
क्या है 2023 के लिए AAP की प्लानिंग?
डॉ संदीप पाठक ने कांग्रेस के किले को भेदने का प्लान बताया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में संगठन बनाने का काम शुरू हो गया है. संगठन को गांव गांव तक लेके जाने का काम कर रहे हैं. इसके बाद बूथ लेवल पर संगठन को बनाना है और दूसरा स्टेप कैंडिडेट चयन का है. प्रत्याशियों को चुनने की तैयारी की जा रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का केवल 0.1 प्रतिशत वोट शेयर था. 2018 के नतीजे पर डॉ पाठक ने कहा कि पहले के मुकाबले अब परिस्थितियां बदल गई हैं. पहले लोग कहते थे दूसरे राज्यों में जीत नहीं सकते और जनता आप को मौका देने के लिए तैयार नहीं थी. लेकिन पंजाब में सरकार बनने के बाद जनता का अप्रूवल मिल गया है.
क्या है छत्तीसगढ़ का पॉलिटिकल वैक्यूम?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मजबूत स्थिति के बावजूद डॉ संदीप पाठक को लगता है कि राज्य में आम आदमी पार्टी को जीत मिलेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में लीडरशिप नहीं है. छत्तीसगढ़ में पॉलिटिकल वैक्यूम है. एक तो बीजेपी कुंभकरण की नींद में सोई है, कहीं दिखाई नहीं दे रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में होने के बावजूद अंदर ही विपक्ष है. विपक्ष और सरकार अकेले कांग्रेस के अंदर ही है. कांग्रेस के अंदर इंटरनल फाइट है. अभी दो धड़े हैं फिर तीन हो जाएंगे. कांग्रेस को देश की जनता से सरोकार नहीं है.
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को भेदने की कवायद कर रही है. हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव से आम आदमी पार्टी ने संपर्क किया था. संदीप पाठक का कहना है कि आप से जुड़ने के लिए बहुत सारे लोग हैं. छत्तीसगढ़ में कई लोगों से बातचीत चल रही है. लेकिन हम पब्लिक परसेपशन चेक कर पार्टी में लेते हैं. क्या पता वहां की पनौती इधर भी बन जाए. सारी पार्टियों में अच्छे लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ मॉडल का काट ढूंढ रही AAP
देशभर में छत्तीसगढ़ मॉडल की भी चर्चा है. राज्य में उत्कृष्ट स्कूल खोले जा रहे हैं. किसानों को देश में सबसे ज्यादा एमएसपी दिया जा रहा है. ऐसे राज्य में आप कहां टिक पाएगी? सवाल पर डॉ संदीप पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक मॉडल है. ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल 30 -40 लाख रुपए के बिना नहीं होते. छत्तीसगढ़ में किसी की हिम्मत नहीं है माइनिंग माफिया के सामने बोल दे. आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद माफिया राज को खत्म कर देगी. डॉ संदीप पाठक ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को ज्यादा पैसे मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि तकनीक और शिक्षा में हम पिछड़े हुए हैं. स्कूल की बिल्डिंग में टाइल्स चिपकाकर शिक्षा व्यवस्था सुधार का दावा करना बड़ी बात नहीं. शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने में मेहनत लगती है.
Chhattisgarh News: कवासी लखमा ने सीएम भूपेश बघेल को लेकर दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात