Anti Naxal Operation In Bijapur And Narayanpur: बीजापुर (Bijapur) और नारायणपुर (Narayanpur) जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारायणपुर में जहां डीआरजी और  बस्तर फाइटर्स के जवानों ने एक इनामी नक्सली को मार गिराया है. वहीं बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 35 किलो वजनी पाईप बम को बरामद किया है. दोनों ही मामलों में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 


वहीं संभाग के अलग-अलग जिले में बस्तर फाइटर्स की तैनाती के बाद नारायणपुर मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली को मार गिराने में बस्तर फाइटर्स के जवानों को पहली सफलता मिली है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर  जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के प्लाटून नंबर 16 का इंचार्ज मल्लेश, कमांडर  विमला, इंद्रावती एरिया कमेटी का ओरछा LOS कमांडर दीपक और ओरछा LGS कमांडर रामलाल  और अन्य बड़े नक्सली लीडरों की उपस्थिति इस इलाके में हैं.


इनामी नक्सली को जवानों ने किया ढेर
आईजी  सुंदरराज पी ने बताया कि इसकी सूचना पर डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों ने संयुक्त रूप से इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जंगल  में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और यह मुठभेड़ लगभग एक घंटे तक चली. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए, जिसके बाद सर्चिंग के दौरान  घटनास्थल से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया. साथ ही शव  के पास से 315 बोर राइफल और एक 12 बोर राइफल भी बरामद की गई.  अच्छी बात यह रही कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा.  मारे गए नक्सली की पहचान ओरछा एरिया कमेटी सदस्य के रूप में की गई है, जिस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.


35 किलो वजनी बम हुआ बरामद
वहीं  दूसरा मामला बीजापुर जिले का है, जहां नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए गंगालूर सड़क मार्ग में किकलेर पहाड़ी  के पास लगभग 35 किलो वजनी पाइप बम प्लांट कर रखा था, लेकिन जवानों की नजर इसे कमांड करने वाली  बिजली के तार पर पड़ी जिसके बाद तुरंत जवानों ने सतर्क होकर बीडीएस की मदद से इस बम को ढूंढ निकाला. आईजी के मुताबिक, नक्सलियों ने काफी गहराई में इस बम को प्लांट कर रखा था, लेकिन जवानों ने सुरक्षित इस बम को बाहर निकालकर इसे निष्क्रिय कर दिया. आईजी ने बताया कि इस बम के फटने से जवानों को काफी बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन जवानों की सूझबूझ और सतर्कता ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया.


आईजी ने बताया कि नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में बारूद को अलग-अलग बम बनाकर इसका इस्तेमाल करते हैं और उनमें से ही एक पाइप बम है. ये काफी घातक होता है. ऐसे बम स्थानीय नक्सलियों के द्वारा ही बनाए जाते हैं और खासकर ऐसे रास्तों में इसे प्लांट किया जाता है, जहां जवानों की आवाजाही ज्यादा रहती है. इस बम को भी नक्सलियों ने बकायदा प्लास्टिक कंटेनर में सड़क के नीचे प्लांट कर रखा था, लेकिन जवानों ने इस बम को ढूंढ निकाला और मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.


Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को कितने लोग देखना चाहते हैं CM? पढ़ें सर्वे का नतीजा