Chhattisgarh Encounter Between Police And Naxalites: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) और नारायणपुर (Narayanpur) जिले के सीमावर्ती इलाके में बुधवार को सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों (Naxalite) के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान DRG का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम सालिकराम मरकाम (Salikram Markam) बताया जा रहा है. हालांकि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. वहीं, मौके के लिए जवानों के एक टीम को भी रवाना किया गया है. इस मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है. उन्होंने ये दावा भी किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.


नक्सलियों ने की फायरिंग 
बस्तर आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के अनुसार बीती 3 मई को डीआरजी और आईटीबीपी की एक संयुक्त टीम को छोटे डोंगर, मुंगारी के साथ पल्ली बारसूर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. इसी दौरान सुरक्षाबलों की ये संयुक्त टीम जैसे ही तुलारगुफा और मुंगारी के जंगलों में पहुंची तभी अचानक जंगलों में पहले मौजूद नक्सलियों ने जवानों को देखते ही उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया.


नक्सलियों को भी हुआ भारी नुकसान
सुंदरराज पी ने बताया कि, हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ की बीच ही डीआरजी में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ सालिकराम मरकाम शहीद हो गए. आईजी ने बताया कि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जवान घटनास्थल में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रहे है. वहीं, मौके के लिए अन्य जवानों की टीम को भेजा गया है. आईजी ने दावा किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है.


ये भी पढ़ें: 


Chhattisgarh: बीजेपी नेता ननकीराम ने बोला सीएम बघेल पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री उड़ा रहे हैं गरीबों का मजाक


Chhattisgarh: माटीपूजन पर ट्रैक्टर लेकर खेत में उतरे सीएम भूपेश बघेल, किसानों को समझाए जैविक खेती के फायदे