Chhattisgarh News: जवानों ने 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद
बीजापुर पुलिस ने शनिवार सुबह हुए मुठभेड़ में चार इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सली बस्तर में अपना PLGA सप्ताह मना रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए फोर्स भी अलर्ट मोड पर है.
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस को चार इनामी नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली है. नक्सलियों के साथ शनिवार सुबह हुए मुठभेड़ में पुलिस ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें 2 पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं. मारे गए नक्सलियों की पहचान DVCM सदस्य मोहन कड़ती, DVCM सदस्य सुमित्रा और एक माटवाड़ा LOS कमांडर रमेश के रूप में की गई है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मीरतुर थाना क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सली लीडरों की मौजूदगी है.
जिसके बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने तड़के सुबह यहां ऑपरेशन चलाया और नक्सलियों के मांद में पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दोनों ओर से करीब 2 घंटे तक मुठभेड़ चली. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले और घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, साथ ही उनके हथियार और नक्सलियों का बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय का कहना है कि नक्सली उस जगह पर अस्थाई कैंप बनाए हुए थे जहां जवानों ने पहुंचकर इस कैंप को ध्वस्त करने के साथ चार इनामी हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया.
मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद
बीजापुर एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली बस्तर में अपना PLGA सप्ताह मना रहे हैं. इस दौरान बस्तर में फोर्स भी अलर्ट मोड पर है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मिरतुर थाना क्षेत्र के पोमरा के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियो की मौजूदगी है. इसी सूचना के आधार पर जवानों की टीम को शानिवार तड़के सुबह मौके के लिए रवाना किया गया, जहां जवानों का नक्सलियों के साथ आमना-सामना हुआ, लगभग 2 घंटे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया.
एसपी का कहना है कि मारे गए नक्सली काफी लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय थे और बड़े लीडरों के रूप में पहचाने जाते हैं ,हालांकि इनकी और डिटेल पुलिस खंगाल रही है और पता कर रही है कि इन पर कितने लाख रुपए का इनाम था. फिलहाल घटनास्थल से जवानों ने इन नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए हैं, साथ ही नक्सलियों के विस्फोटक सामान और दैनिक सामान भी बड़ी मात्रा में बरामद किया है ,इधर जवान घटनास्थल से अभी लौटे नहीं हैं लेकिन फिलहाल मुठभेड़ थम चुका है. जवानों के वापस लौटने के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि नक्सलियों का कितना विस्फोटक बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें:
सुर्खियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कब-कब दिखा सीएम भूपेश बघेल का दिल जीत लेने वाला अंदाज