Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईटेक ड्रोन से होगी निगरानी, जानें- क्या होगी इसकी खासियत
Chhattisgarh News: बताया जा रहा है कि कुल 15 ड्रोन लेने की तैयारी छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही है. बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस विभाग अपने संसाधनों में भी लगातार बढ़ोतरी कर रही है.
![Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईटेक ड्रोन से होगी निगरानी, जानें- क्या होगी इसकी खासियत Chhattisgarh Drone Hi tech drone will be monitored in Naxal affected areas of Chhattisgarh ann Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित इलाकों में हाईटेक ड्रोन से होगी निगरानी, जानें- क्या होगी इसकी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/93a1a46d8c59982208cb4a8ceeef095b1662778979535367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाल ही में बड़ी संख्या में नक्सलियों (Naxalites) की मौजूदगी देखे जाने के बाद बस्तर पुलिस (Bastar Police) पूरी तरह से सचेत हो गई है. नक्सलियों ने हाल ही में शहीदी सप्ताह में सैकड़ों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुलिस विभाग के होश उड़ा दिए थे, जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) भी नक्सलियों के ताकत को भांपते हुए नक्सल मोर्चे पर हाईटेक ड्रोन की तैनाती करने जा रही है. इससे न सिर्फ दिन में, बल्कि रात में भी नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही यह ड्रोन नक्सल ऑपरेशन में जाने वाले जवानों को भी समय पर जरूरी मदद पहुंचाने के लिए कारगर साबित होंगे.
पुलिस मुख्यालय के टेक्निकल टीम ने ऐसे हाईटेक ड्रोन के सैम्पल देखना शुरू कर दिए हैं. जल्द ही इन्हें नक्सल ऑपरेशन में शामिल किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कुल 15 ड्रोन लेने की तैयारी छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही है. बस्तर में नक्सलियों से निपटने के लिए पुलिस विभाग अपने संसाधनों में भी लगातार बढ़ोतरी कर रही है. चूंकि हाल ही बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद इन इलाकों में रेकी करने के लिए मानव संसाधन के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखने के लिए योजना बनाई गई है. इन ड्रोन में लगे हाईटेक कैमरे से नाइट विजन के माध्यम से भी 24 घंटे नजर रखी जा सकेगी.
फिलहाल 7 से अधिक ड्रोन किए जा रहे हैं इस्तेमाल
इस तरह के हाईटेक ड्रोन खरीदने के लिए अलग-अलग कंपनियों से ड्रोन के सैंपल मंगाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ड्रोन खरीदने के बाद नक्सल इलाकों में इसकी मदद ली जाएगी. हालांकि. इसका संचालन कहां से किया जाएगा, इसकी जानकारी सुरक्षागत कारणों से नहीं दी जा रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस ड्रोन की तैनाती से बस्तर पुलिस को नक्सलियों से निपटने के लिए काफी मदद मिल सकेगी. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा 7 से अधिक ड्रोन नक्सल मूवमेंट पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे हैं. हालांकि, यह ड्रोन कम पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Politics: चुनाव से पहले क्यों हटाई गईं छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी डी पुरंदेश्वरी? जानें- इनसाइड स्टोरी
ड्रोन खरीदने की विभागीय प्रक्रिया हो चुकी है शुरू
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ड्रोन से नक्सल ऑपरेशन में काफी मदद मिल रही है, इसलिए हाईटेक ड्रोन पुलिस विभाग इन इलाकों के लिए खरीद रही है, जिसमें ड्रोन की रेंज भी ज्यादा हो और नाइट विजन भी अच्छी तरह से काम करता हो. जल्द ही नक्सल ऑपरेशन में तैनात जवानों को नए ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए ड्रोन खरीदने की विभागीय प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को जल्द ही ड्रोन मिल जाएगा. उनका मानना है कि हाईटेक ड्रोन मिलने से नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को काफी फायदा मिलेगा.
10 से 20 किलो वजनी सामान ले जा सकते हैं छोटे और मध्यम आकार के ड्रोन
उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से जिन इलाकों में जवानों को तुरंत फर्स्ट ट्रेड और दूसरे सामानों की सुविधा नहीं मिल पाती, ऐसे जगहों पर ड्रोन से मदद पहुंचाई जा सकेगी. साथ ही हर बार अपनी मूवमेंट बदलते नक्सलियों पर ज्यादा संख्या में ड्रोन होने से बेहतर तरीके से नजर रखी जा सकेगी. साथ ही नाइट विजन की सुविधा होने से नक्सलियों के अस्थाई कैम्पों का भी रात में पता लगाया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि ड्रोन खरीदने के लिए अलग-अलग कंपनियों से ड्रोन के सैम्पल मंगाए गए हैं, जिसे पुलिस विभाग की टेक्निकल टीम पूरी जांच पड़ताल करेगी. इन ड्रोन में कुछ ऐसे भी हाईटेक ड्रोन हैं, जो 10 से 20 किलो वजनी सामान ले जा सकते हैं. छोटे और मध्यम आकार के ड्रोन 2 किमी तक की ऊंचाई और 5 से 10 किमी के दायरे में उड़ान भर सकेंगे.
जानिए बस्तर में कब होगी ड्रोन की तैनाती?
हाईटेक ड्रोन की बैटरी बैकअप करीब डेढ़ घंटे तक की होगी. बड़े ड्रोन 10 से 20 वजनी सामान ले जाने में भी सक्षम होंगे. यह 7 किमी तक की ऊंचाई और करीब 30 किमी तक उड़ान भर सकेंगे. इसकी बैटरी बैकअप करीब तीन घंटे तक होगी. इन सभी ड्रोन में नाइट विजन कैमरे भी रहेंगे, जो आसानी से रात की भी तस्वीरें ले सकेंगे. फिलहाल बस्तर में इनकी तैनाती कब की जाएगी, इसको लेकर अभी तक पुलिस विभाग के अधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही 15 ड्रोन की खरीदी कर नक्सल मोर्चे पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा. पुलिस का दावा है कि ड्रोन की मदद से नक्सल ऑपरेशन में बस्तर पुलिस को काफी मदद मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Politics: जेपी नड्डा ने रायपुर में भरी मिशन 2023 के लिए हुंकार, कहा- कांग्रेस ने विकास पर लगाया ब्रेक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)