Chhattisgarh News: मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस छापामारी में हुआ मामले का पर्दाफाश
Chhattisgarh News: जांजगीर चांपा पुलिस की छापेमारी में एक मडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, इन दवाओं पर रोक के बावजूद खुलेआम बिक रही हैं.
Janjgir Champa News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जांजगीर चांपा पुलिस (Janjgir Champa Police) ने जिले में फल-फूल रहे नशीली दवा के कारोबार पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सारागांव (Saragaon) के एक मेडिकल स्टोर (Medical Store) में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा (Drug) जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, जिले की सारागांव थाना पुलिस ने नगर के एक मेडिकल स्टोर में छापा मारा. इस दौरान मेडिकल स्टोर से 1584 नग प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद किया गया. दवा का बैच नंबर CBC 0772/21 है. पुलिस की इस कार्रवाई में ड्रग विभाग के अधिकारी भी शामिल थे. पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक आरोपी कुलदीप राठौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
बता दें कि जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिबंधित दवा नहीं रखने ऐसी दवाओं के बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर संचालक चोरी-छिपे पैसों के लालच में फिर भी ये दवा बेच रहे हैं. वहीं जिले में मेडिकल स्टोर की निगरानी के लिए ड्रग विभाग ने अधिकारियों की नियुक्ति की है. वे लगातार अलग-अलग मेडिकल स्टोर में दवा के पंजीयन और स्टॉक की जानकारी लेते हैं, लेकिन जब बात नशीली दवाओं की आती है, तो अधिकारियों की आंखें बंद हो जाती हैं. यही वजह है कि, अधिकारियों की नाक के नीचे नशे का कारोबार फल फूल रहा है.
बिना प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवा बिक्री जिले के गांव-गांव में हो रही है, पर पुलिस केवल एक दो कार्रवाई करती है. जबकि दवा कहां से आती है और सप्लाई कहां-कहां की जाती है. इसकी गहनता से पड़ताल नही करती, ऐसे में युवा और किशोर नशीली दवा के गिरफ्त में आ रहे हैं और उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है.
यह भी पढ़ें: