Janjgir-Champa Docters Strike: प्रदेश भर के रेगुलर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है. इसका असर जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ रहा है. ज्यादातर सीएचसी में कर्मचारियों और डॉक्टरों की कमी के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते शवों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, परंतु यहां भी पोस्टमार्टम के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. जिला अस्पताल में शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक भी नहीं हो पाई. प्रबंधन ने इसके लिए सूचना भी चस्पा की. 


सुबह से आए हुए लोग मेडिकल बोर्ड की आस में लगे रहे और बाद में वापस चले गए. सप्ताह के हर मंगलवार और शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक होती है, परंतु सोमवार से डॉक्टरों की हड़ताल में चले जाने से बोर्ड की बैठक भी स्थगित की गई है. जिसके कारण शुक्रवार को जिला अस्पताल में मेडिकल फिटनेस बनवाने आए लोगों को वापस लौटना पड़ा. पहले यहां तो रेगुलर डॉक्टर ही हड़ताल पर गए थे. अब परीवीक्षा अवधि में बॉन्ड पर पदस्थ डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण बोर्ड के कई सदस्य अनुपस्थित हैं. ऐसे में मेडिकल बोर्ड को स्थगित कर दिया गया है.


निराश लौटे दिव्यांग और जरूरतमंद
हर सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की बैठक होती है. जिसमें सभी प्रकार से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं. इनमें से नौकरीपेशा, दिव्यांग जन सर्टिफिकेट के लिए पहुंचते है. शुक्रवार को सुबह से ही लोग मेडिकल फिटनेस के लिए आते रहे, परंतु वहां पर कोई व्यक्ति नहीं होने से वो आसपास पूछते रहे. कुछ देर बाद पता चला कि अस्पताल के पास सूचना चस्पा की गई है. अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन काफी भीड़ रहती है, उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद वो वापस लौट गए. सभी डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से जिला अस्पताल में केवल डीएमएफ और सिविल सर्जन ही बच गए हैं.


नर्सों और आरएचओ भी हैं हड़ताल पर
सिविल सर्जन कक्ष के सामने मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी. ओपीडी का समय निकल जाने के बाद भी यहां पर मरीज बैठे रहे. सुबह से सिविल सर्जन डॉक्टर ए.के. जगत मरीजों को देखते रहे. सोमवार से नियमित डॉक्टर हड़ताल पर चले गये है. शुक्रवार से जिला अस्पताल के नर्स भी हड़ताल में आ गये हैं. पहले से कर्मचारियों व डॉक्टरों का अभाव झेल रहे अस्पताल में एक-दो डॉक्टर और सिविल सर्जन ही मरीजों की इलाज कर रहे हैं.


Chhattisgarh Elections 2023: निर्वाचन आयोग की चुनाव के लिए फाइनल तैयारी, आचार संहिता के पहले एसपी-कलेक्टर को निगरानी के कड़े निर्देश