Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बदलते मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से लगातार लोग मौसमी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं और हर रोज सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए लाइन लगा रहे हैं, इस बदलते मौसम की वजह से अधिकतर लोग सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं. बीमार पड़ने वालों में खासकर बच्चे और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है. इधर कोरोना के नए वेरिएंट एक्स ई को देखते हुए अस्पताल पहुंच रहे कुछ मरीजों की कोरोना जांच भी अनिवार्य रूप से की जा रही है. बताया जा रहा है कि बाकि दिनों के मुकाबले में पिछले 20 दिनों से बदलते मौसम की वजह से 5 गुना मरीजों की संख्या बढ़ गई है.


अस्पताल में बढ़ रही मरीजो की संख्या 
बस्तर में बदलते मौसम ने लोगों की सेहत पर बुरा असर डाला है, दिन में तेज धूप और शाम होते ही गरज चमक के साथ तेज बारिश ने लोगों की सेहत खराब कर रखी है, महारानी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि मौसम में आए बदलाव की वजह से इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है और लोग मौसमी बीमारी के चपेट में आ रहे हैं, पिछले 20 दिनों से देखा जा रहा है कि लगातार शहर के दोनों ही सरकारी और निजी अस्पतालो में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.


उन्होंने बताया कि बाकि दिनों के मुकाबले 5 गुना से अधिक मरीज इलाज के लिए ओपीडी विभाग में लाइन लगा रहे हैं. और इनमें बच्चे और बुजुर्ग की संख्या ज्यादा है. अधीक्षक ने बताया कि अधिकतर लोगों को बुखार, सर्दी ,खांसी, बदन दर्द और सिर दर्द की शिकायत हो रही है. तेज बुखार से ग्रसित मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, वहीं दोपहर में तेज धूप में घूमने की वजह से लोग लू की भी चपेट में आ रहे हैं.


Sukma News: नक्सली हमले में शहीद की तस्वीर देख बिलख पड़ी मां, कुछ इस तरह लुटाया बेटे पर प्यार




बदलते मौसम में ऐसे रखें अपना ख्याल 
इधर इस मौसमी बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर खिलेश्वर जोशी ने बताया है कि इस मौसम में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है, हेल्दी फूड खाने के साथ ही दोपहर में तेज धूप से बचने के लिए सिर ढकने के साथ ही बारिश में भीगने से भी लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि बदलते मौसम की वजह से गलत खानपान और रात होते ही न्यूनतम तापमान होने की वजह से शरीर पर बुरा असर पड़ता है और लोगों को बुखार ,सिर दर्द, खांसी, सर्दी और बदन दर्द की शिकायत होती है, ऐसे में बदलते मौसम के बारिश में लोगों को भीगने से बचना चाहिए. इधर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बस्तर में ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है. शाम होते ही तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है और आगामी कुछ दिनों तक ऐसे ही मासूम बने रहने की पूरी संभावना है.


यह भी पढ़ें-


Chhttisgarh News: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को किया रद्द, CM भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति