Chhattisgarh News: रायपुर के आरंग में कुछ सालों पहले तक चाय बेचने वाला एक शख्स करोड़ों के ठगी का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने भूनेश्वर साहू को 400 से अधिक लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उसने शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा दिलाने के नाम पर लोगों से बड़ी रकम लूटी है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


भुनेश्वर साहू ने खुद को शेयर बाजार में बड़ा खिलाड़ी बताते हुए सैकड़ों लोगों को यह भरोसा दिलाया कि अगर वे उसके जरिए शेयर ट्रेडिंग में निवेश करेंगे तो उन्हें दोगुना मुनाफा मिलेगा. शुरुआत में उसने छोटे-छोटे मुनाफे देकर लोगों का विश्वास जीत लिया और धीरे-धीरे उनसे लाखों रुपये का निवेश करवा लिया. उसके इसी झांसे में आकर 400 से अधिक लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी.


पूछताछ की तो फोन मिला  बंद 
मामले का खुलासा तब हुआ जब मंदिर हसौद निवासी कुबेर वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कुबेर ने बताया कि भुवनेश्वर ने उसे शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने का वादा किया था और इस वादे पर भरोसा कर उसने 7 लाख रुपये भुवनेश्वर के बताए बैंक खातों में जमा कर दिए. कुछ समय बाद जब कुबेर ने मुनाफे के बारे में पूछताछ की तो भुवनेश्वर का फोन बंद मिला और वह गायब हो गया. इसके बाद कुबेर को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


आरोपी के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट थी दर्ज 
शिकायत मिलते ही पुलिस ने ठगी के मामले की जांच शुरू की और पाया कि भुवनेश्वर साहू और उसके साथी मनोहर साहू ने मिलकर लगभग 400 लोगों से ठगी की है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भुवनेश्वर का नाम आरंग थाने में भी दर्ज है, जहां उसके खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी. धमतरी में भुवनेश्वर साहू की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने आरोपी भुवनेश्वर और उसके साथी मनोहर साहू के बैंक खातों को होल्ड कर दिया है और ठगी से खरीदी गई करोड़ों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ठगी से जुटाई गई रकम का एक बड़ा हिस्सा डीमैट खाते में निवेश किया गया था, लेकिन वह भी डूब चुका है.


पुलिसिया पूछताछ में भुवनेश्वर ने खुलासा किया कि भुनेश्वर कुछ सालों पहले आरंग में चाय बेचा करता था इस बीच उसने चिटफंड कंपनी में काम शुरू कर दिया उससे उसने कुछ रकम कमाई इसके बाद वह शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को झांसा देना शुरू किया.


उसने और उसके साथियों ने 400 से ज्यादा लोगों को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगा है. इस ठगी के जरिए उन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति इकट्ठा की है. सूत्रों की मानें तो भुवनेश्वर ने अपनी प्रेमिका के नाम पर भी आलीशान मकान..जमीन और कार खरीदी थी. रायपुर पुलिस अब फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें: रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड पर 12 किलो से ज्यादा का सोना जब्त