Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बहने वाली शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि एक 14 साल का बच्चा एनीकट पार करते समय नदी में बह गया है. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी और SDRF के टीम मौके पर पहुंचकर नदी में बहे बच्चे की तलाश में जुट गई है. बता दें कि इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है. जिससे छत्तीसगढ़ के अधिकतर नदी और नाले उफान पर है. भारी बारिश की वजह से दुर्ग से बहने वाली शिवनाथ नदी भी इन दिनों भारी उफान पर है.


हो रही है खोजबीन
जानकारी के मुताबिक 14 साल का बच्चा तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी के एनीकट में घूमने पहुंचा था. एनीकट के ऊपर से बह रहे पानी के बीच एनीकट के जरिये तुषार सहित उनके दोस्त नदी पार कर रहे थे. इसी दरमियान तुषार का पैर एनीकट से फिसल गया और वह उफनती नदी में बह गया. इसके बाद उसके दोस्तों ने बाहर आकर लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर नदी में बहे तुषार साहू की खोजबीन में जुट गई. घंटों बीत जाने के बाद भी अब तक तुषार साहू का पता नहीं चल पाया है.


Bastar News: बस्तर में हुआ डेंगू बिस्फोट, दो दिनों में मिले150 नए मरीज, दो लोगों की मौत


एसडीआरएफ की टीम कर रही है खोजबीन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुषार साहू दुर्ग के पंचशील नगर का रहने वाला है. वह अपने दोस्तों के साथ सुबह शिवनाथ नदी में स्थित महमरा एनीकट में घूमने गया था. बता दें कि महमरा एनीकट के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है उसके बावजूद तुषार और उसके दोस्तों ने एनीकट के सहारे नदी पार करने के लिए निकल पड़े थे. इसी दौरान तुषार साहू का पैर फिसलने से वह उफनती नदी में बह गया. जिसकी तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है. फिलहाल अब तक तुषार का पता नहीं चल पाया है. उम्मीद है कि जल्द ही उसका पता चल जाएगा.


अनहोनी की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि ऊपर की नदी पार करते हुए तुषार नदी की गहराइयों में डूब गया होगा और उसकी डूबने से मौत हो गई होगी. लेकिन यह भी कहना उचित नहीं होगा कि उसकी मौत हो गई है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम जाली लगा कर तुषार की खोजबीन कर रही है. जब तक तुषार का पता नहीं चल पाता तब तक अभी कुछ कह पाना सही नहीं होगा.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मॉडल्स को मिलेगा देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन वीणा सेंद्रे का साथ, तैयारी शुरू