Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) के मैत्री बाग (Maitri Bagh Zoo) में फ्लावर शो (Flower Show) का आयोजन किया गया. यह आयोजन कोरोना (Corona) काल के चलते दो सालों से बंद था. दो साल बाद फिर से इस फ्लावर शो को देखने बड़ी संख्या में लोगों पहुंचे.
मैत्री बाग के अंदर कैंडल गार्डन के सामने फूलों व फलों की अलग-अलग प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में लगभग 40 से अधिक किस्म के फूलों का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन मैत्री बाग प्रबंधन ने किया था.
कैसे सजा है फ्लावर शो
भिलाई इस्पात संयंत्र का उद्यानिकी विभाग द्वारा हर साल फरवरी माह में हरियाली प्रेमियों के लिए फ्लावर शो का आयोजन मैत्री बाग में किया जाता था. इस शो में दुर्ग-भिलाई के अलावा अन्य राज्यों से भी पर्यटक पहुंचे. विगत दो सालों से करोना काल की वजह से फ्लावर शो का आयोजन नहीं हो पाया था.
इस साल भी फरवरी माह में इस आयोजन को कोरोना की तीसरी लहर की वजह से टाल दिया गया था. लेकिन मार्च में कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद अधिकारियों ने इसका आयोजन करने का निर्णय लिया. पूरे जू-परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. यहां अलग-अलग प्रजाति के पौधे और फूलों को रखने के लिए प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया था. इस प्रतियोगिता में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
क्या है उद्देशय
मैत्री बाग के प्रभारी डॉ नवीन जैन ने बताया कि इस फ्लावर शो में प्रतिभागियों ने फूल, फल, बुके समेत सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई है. फ्लावर शो का आयोजन करने का मुख्य उद्देशय पर्यावरण और फूलों के प्रति लोगो को जागरूक करना है. ताकि लोगो में प्राकृति को लेकर जागरूकता आये.
इस प्रतियोगिता में अलग-अलग गमलों में लगे कैक्टस, बोनसाई, क्रोटन, फोलियेज और मौसमी पौधों जैसे सेवंती, डहेलिया, गुलाब व अन्य फूलों को रखा गया था. इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इसके लिए भी छात्राओं एवं महिलाओं ने पंजीयन कराया था.
बीएसपी कर्मियों के घरों के बगीचे में लगी विशेष सब्जियों और फलों का भी प्रदर्शन लगाया गया था. इस फ्लावर शो में प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी लोगों को इस फ्लावर शो को देखने शामिल होते है. इस फ्लावर शो को देखने के लिए मुंबई से आई अनुष्का शर्मा ने बताया कि मैत्री बाग का फ्लावर शो छग के अलावा दूसरे राज्यों में भी प्रसिद्ध है. जो इससे देखने के आते हैं. इस फ्लावर शो को देखने के मुम्बई से भिलाई आई थी. इस तरफ का फ्लावर शो भिलाई के अलावा अन्य राज्यों में भी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Ujjain News: उज्जैन की 'बुलडोजर' सिटी एसपी पर रिश्वत लेने का आरोप, अब यहां हुआ ट्रांसफर