छत्तीसगढ़ में अगले साल यानी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. राहुल गांधी एक तरफ पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी 2023 की चुनाव को देखते हुए भिलाई से शंखनाद पदयात्रा निकालने जा रही है. यह शंखनाद पदयात्रा भिलाई बीजेपी जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में निकाली जाएगी. यह पदयात्रा भिलाई नगर निगम के वार्ड एक से वार्ड 70 तक के सभी वार्डों में निकाला जाएगा.


बीजेपी के नेता इस पदयात्रा में जनता से सीधा संवाद करेंगे


भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया द्वारा जानकारी दी गयी कि वे बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ एक शंखनाद पदयात्रा के माध्यम से निम्न बिंदुओं को लेकर भिलाई नगर निगम वार्ड न. 1 से लेकर 70 तक पदयात्रा की जाएगी. जिसमें पार्टी के पार्षद एवं छाया पार्षद, पार्टी के वरिष्ठ नेता युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं अन्य मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता शामिल होकर निगम के द्वारा जो मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में कोई काम नहीं किया जा रहा है. उनको लेकर आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जायगी और उनको एकत्र कर नगर निगम आयुक्त के सामने निराकरण के लिए ज्ञापन के माध्यम से रखी जाएगी.


इन मुद्दों पर लेकर बीजेपी निकालेगी शंखनाद पदयात्रा


ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि नगर निगम में लम्बे समय से व्याप्त भ्रष्टाचार ,नियमित एवं ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलना , निगम क्षेत्र में नालियों की सड़को की सफाई ना होना और गन्दगी और कचरे का अम्बार लगना, नालियों के अंदर से वाटर पाइप लाइन और गंदे पानी का पाइप एक साथ जाने के कारण प्रदूषित जल लोगों के घर में पहुंचना.


पानी टंकियों की सफाई न होने के कारण लोगों को प्रदूषित जल पीने के लिए मजबूर होना इन सब कारणों से पिछले दिनों डायरिया का प्रकोप पूरे कैंप एवं अन्य क्षेत्रों में फैला जिसकी वजह से दो परिवारों ने अपने घर के सदस्यों को खो दिया. जिन्हें आज तक कोई भी मुआवजा या सहायता उन परिवारों को नहीं दी गयी और आज भी डायरिया के मरीज लगातार गंदे पानी पीने की वजह से आ रहे हैं और इस रोग से ग्रसित होकर के पीड़ित हो रहे हैं.


 कब से शुरू होगी बीजेपी की शंखनाद पदयात्रा


भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा स्वीकृत लाखों गरीबों को आवास से वंचित रख रही है. करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों का संरक्षण कर रही है. खुद भी भ्रष्टाचार में सरकार पूर्ण रूप से लिप्त हैं.


इन्हीं सब बातों को लेकर मेरे द्वारा बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इस शंखनाद पदयात्रा का शुभारंभ 9 दिसंबर की सुबह 9 बजे जुनवानी चौक वार्ड न. 1 से प्रारम्भ की जाएगी और सभी वार्डों में जनता से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करते हुए सभी वार्डों का भ्रमण करते हुए 17 दिसम्बर को श्रीराम चौक हुडको में आम सभा के रूप में समाप्त होगी. 


बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे इस पदयात्रा में


इस शंखनाद पदयात्रा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और अन्य प्रदेश के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा.  इस यात्रा में बीजेपी जिला अध्यक्ष के साथ वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, सांसद विजय बघेल राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय भी इस शंखनाद पदयात्रा शामिल होंगे.


इसे भी पढ़ें:


Bhanupratappur Bypoll Results: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में, एक नजर इन तीन अहम प्रत्याशियों पर