Durg: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी की कमी महसूस होने लगती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जल संसाधन विभाग बड़े जलाशयों से पानी छोड़ कर नहरों के माध्यम से उन तालाबों को भरने का काम करती है लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में जलाशय से पानी तो छोड़ा गया लेकिन अब तक 655 तालाबों में से ज्यादातर तालाब आज भी सूखे हैं. दरअसल, किसानों की खेती और गांव के तालाब भरने के मकसद से इस बार भी दुर्ग जिला प्रशासन की डिमांड पर बालोद के तांदुला जलाशय से एक अप्रैल को पानी छोड़ा गया था.
इससे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 655 से ज्यादा तालाबों को भरा जाना था. जल संसाधन विभाग के अफसरों के मुताबिक तालाबों तक पानी पहुंचाने के लिए सभी लिंक नहरों के गेट भी खोल दिए गए हैं, लेकिन आज तक दुर्ग जिले के अधिकतर तालाबों में पानी नहीं पहुंच पाया है और तालाब आज भी सूखे हैं.
समय रहते नहरों की सफाई नहीं हुई
गर्मियों के समय में होने वाली फसलों को सिंचाई के लिए पानी की बहुत जरूरत पड़ती है. इस वजह से गर्मियों के समय में छोटे बड़े नहरों के माध्यम से उन किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाता है लेकिन दुर्ग जिले के अधिकतर नहरों की सफाई नहीं होने की वजह से जलाशय का पानी किसानों के खेत और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तालाबों तक नहीं पहुंच पा रहा है. ज्यादातर पानी नहर साफ नहीं होने की वजह से आसपास के इलाकों में भर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि नहरों की सफाई समय रहते नहीं की गई है इसलिए उन तालाबों में भी पानी नहीं पहुंच रहा है जहां पानी पहुंचना था. इस वजह से दुर्ग जिले के ज्यादातर तालाब अब भी सूखे है.
रूआबांधा में अटका है पानी
दुर्ग शहर में रूआबांधा तालपुरी होकर पानी ठगड़ा बांध और बोरसी के तालाबों में पहुंचता है. फिलहाल तांदुला का पानी भिलाई रूआबांधा सेक्टर के पास अटका है. इसके आगे लिंक नहर को संकरे नाली में तब्दील कर दिया गया है. इसकी सफाई भी नहीं की गई है. लिहाजा पानी रूआबांधा सेंट थामस कॉलेज के आसपास फैल रहा है. तालपुरी जलाशय में गंदगी के बीच से बेहद पतली धार पहुंच रही है. तालपुरी के भरने के बाद पानी आगे बढ़ेगा.
ठगड़ा बांध की मिट्टी भी सूख गई
शहर की सीमा भिलाई की तालपुरी से होकर पानी पहुंचता है. तालपुरी भरने के बाद पानी ठगड़ा बांध में आता है लेकिन पानी नहीं पहुंचने के कारण ठगड़ा बांध की मिट्टी भी सूख गई है. ठगड़ा बांध में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है ऐसे में ठगड़ा बांध भरा जाएगा अथवा नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है. भिलाई क्षेत्र के नहर में बाधा के कारण अभी तालपुरी में भी पानी पहुंचना शुरू नहीं हुआ है.
ठगड़ा बांध सहित 24 तालाबों में भरता है पानी
नगर निगम सीमा क्षेत्र के ठगड़ा बांध के साथ 24 तालाबों में नहर से पानी भरता है. इनमें बोरसी, पोटिया, शक्तिनगर, औद्योगिक नगर, सिकोला भाठा, कैलाशनगर और दीपक नगर तालाब शामिल हैं. पोटिया और बोरसी की ओर जाने वाली नहर की ठीक से सफाई नहीं की गई है. बोरसी इलाके में नाला गंदगी से पटा है. पोटिया इलाके में कुछ जगहों पर नालों की सफाई की गई है.
यह भी पढ़ें-
Rajnandgaon में बारातियों से भरा तेज रफ्तार वाहन पलटन से तीन की मौत 16 घायल, कई की हालत गंभीर