भिलाई कैंप एरिया में क्यों फैल रही जानलेवा डायरिया, एबीपी न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
दुर्ग जिले के भिलाई कैंप एरिया में डायरिया की वजह से दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कई लोग डायरिया की चपेट में हैं. पढ़ें भिलाई कैंप एरिया में डायरिया पर एबीपी न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई कैंप एरिया में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है. डायरिया के अब तक 70 के करीब मरीज मिल चुके हैं. और अब तक डायरिया से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. उन इलाकों में डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी कैसे फैली इसका पता लगाने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंची. डायरिया बीमारी फैलने की वजह जानने की कोशिश की. जो वजह निकल कर सामने आई है उसे जानकर आप भी चौक जायेंगे.
टूटी पाइप से लोगों के घरों में 'नाली के पानी' की सप्लाई
एबीपी न्यूज़ की टीम जब उन इलाकों में पहुंची जहां पर डायरिया बीमारी फैली है. तो लोग खुद से आकर वहां की परेशानी बताने लग गए. लोगों ने पीने के पानी वाली पाइपलाइन को दिखाया कि पाइप लाइन किस तरह से नालियों के बीच से होकर गुजर रही है और पाइप टूटी हुई है. पाइप टूटी होने के कारण नालियों का पानी और पीने का पानी में मिक्स हो जा रहा है और यह घर तक पहुंच रहा है. जिसे लोग पी रहे हैं.
उसी वजह से बीमार पड़ रहे है. साथ ही लोगों ने यह भी दिखाया कि यहां की नालियों की साफ सफाई नहीं होती है. जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही है. लोगों का कहना है कि प्रशासन इसकी साफ-सफाई और टूटे हुए पाइप की सुधार नहीं कर रहा है. जिसके वजह से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. इस वजह से लगातार डायरिया की बीमारी लोगों में फैल रही है.
क्या कहा लोगों ने?
लोगों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि किस तरह से पीने के पानी के लिए कुआंनुमा जैसा गड्ढा खोदकर टूटे पाइप से पानी भरते हैं. पानी का प्रेशर कम होने की वजह से पानी ऊपर तक नहीं पहुंचता. क्योंकि पानी का पाइप लाइन नीचे है जिसकी वजह से लोगों ने पाइपलाइन वाली जगह पर गड्ढा खोदकर पाइप तोड़कर पानी पीने के लिए मजबूर हैं.
नालियों के बीच से गुजर रही है टूटी पाइपलाइन
लोगों की समस्या को लेकर जब हमने नगर निगम आयुक्त आईएएस रोहित व्यास से बात किया तो उन्होंने बताया कि लगभग 70 से ज्यादा डायरिया के मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. अब तक 2 लोगों की डायरिया बीमारी से मौत हुई है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बताया कि डायरिया फैलने के मुख्य वजह पुराने हो चुके पाइपलाइन है. जो कि टूट चुके हैं और नालियों के बीच होकर गुजरने वाली पाइप लाइन टूटने की वजह से नाली का पानी और पीने का पानी मिक्स हो गया है. और यही पानी लोगों को घर तक पहुंच रहे हैं. लोग इसी पानी को पिए थे इस वजह से लोग बीमारी का शिकार हो रहा है.
एबीपी न्यूज़ से निगम कमिश्नर ने क्या कहा
एबीपी न्यूज़ ने जब आयुक्त से पूछा कि इस समस्या का समाधान क्या निकाल रहा है प्रशासन? तो आयुक्त का कहना है कि नई पाइपलाइन बिछाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है. नई पाइप लाइन बिछने से यह सारी समस्या दूर हो जाएगी. आयुक्त ने यह भी बताया कि लोग नालियों के ऊपर अवैध कब्जा कर बैठे हुए हैं.
इस वजह से नालियों की सफाई भी समय-समय पर नहीं हो पाती है. हालांकि अभी वर्तमान में लोगों को टंकी के द्वारा पानी सप्लाई की जा रही है. आयुक्त से जब हमने पूछा कि जमीनी स्तर पर प्रशासन की कोई टीम वह दिखाई नहीं दे रही है. इस पर आयुक्त ने कहा कि यह समस्या बड़ी है हम जो भी कर पा रहे हैं वह कर रहे हैं. जब तक नई पाइपलाइन नहीं बिछेगी तब तक इस समस्या का समाधान करना बहुत मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें:
सुर्खियों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, कब-कब दिखा सीएम भूपेश बघेल का दिल जीत लेने वाला अंदाज