Chhattisgarh Electricity Bill Payment: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है. अगर वे समय पर बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं तो छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अब यह बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. अगर आप समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो बिजली विभाग अब आपका बिजली कनेक्शन काट देगा. इस अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हो चुकी है. पिछले एक हफ्ते में दुर्ग बिजली विभाग ने 778 बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काट दिया है और 1072 बकायेदारों से 1 करोड़ 38 लाख की राशि वसूल की गई है.


778 बकायादारों पर हुई कार्रवाई, एक करोड़ 38 लाख की की गई वसूली


दरअसल छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर के निर्देश पर दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले में सघन अभियान चलाकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में दुर्ग सिटी सर्कल के अंतर्गत दुर्ग एवं भिलाई शहर में विगत एक सप्ताह में बार-बार बिजली बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को कहा गया था लेकिन उन्होंने बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं किया. लिहाजा 778 बकायेदारों की बिजली काट दी गई. और शहर के 1072 बकायेदार उपभोक्ताओं से 01 करोड़ 38 लाख 82 हजार रुपए की वसूली की गई.


15 सदस्य टीम बनाकर चलाया जा रहा अभियान


बता दें कि दुर्ग सिटी सर्किल के अंतर्गत विभागीय संभाग दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाईन स्टाफ की 15 टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान दुर्ग शहर संभाग में 434 बकायेदार उपभोक्ताओं से 46 लाख 54 हजार रुपए की वसूली की गई एवं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 255 बकायेदारों की विद्युत लाईन काट दी गई. कार्रवाई के दौरान भिलाई पूर्व संभाग के अंतर्गत 378 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाईन काटी गई एवं 354 बकायेदार उपभोक्ताओं से 49 लाख 27 हजार रुपए की वसूली की गई. इसी कड़ी में भिलाई पश्चिम संभाग के 284 बकायेदार उपभोक्ताओं से 43 लाख 01 हजार रुपए की वसूली की गई एवं नोटिस देने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 145 बकायेदारों की बिजली लाईन काट दी गई.


बिजली बिल की है लोगों से ये अपील


दुर्ग शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैरघरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदारों से बकाया वसूली एवं विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है. ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है. जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें. मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं.


क्या कहा मुख्य अभियंता ने


छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें. उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि नियत समय पर बिजली बिल जमा कर शासन द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठावें.


इसे भी पढ़ें:


Reservation In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 76% तक पहुंच जाएगा रिजर्वेशन! आरक्षण से जुड़े दो विधेयकों पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर