Chhattisgarh News: बेटे की हत्या के मामले में मां और भाई गिरफ्तार, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची यह साजिश
दुर्ग में बेटे की हत्या के मामले में मां और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने साजिश भी रची थी.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतक की मां और भाई को गिरफ्तार किया है. इसका कारण मृतक द्वारा शराब पीकर गाली गलौज करना बताया जा रहा है. पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के भाई ने ही पुलिस को भाई की मौत होने की सूचना दी थी.
आरोपी मां और बेटे ने ही पुलिस को बड़े बेटे की मौत होने की सूचना दी
दरअसल 4 अगस्त को मृतक का भाई सतीश ठाकुर ने आकर थाना अमलेश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका बडा भाई लोकेश्वर ठाकुर जो घर में सोया था शाम सात बजे उसकी मां संतोषी ठाकुर लोकेश्वर को चाय के लिये उठाये तो वह नहीं उठा. आस - पास के लोगो के बुलाकर देखने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक का शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया था. 17 अगस्त को मृतक लोकेश्वर का पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने बताया कि मृतक की मौत गला घोंटने से हुआ है. इसके बाद अमलेश्वर थाना पुलिस मामला दर्ज जांच में जुट गई थी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
पुलिस हत्या का मामला दर्ज करने के बाद लगातार इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन पुलिस को मृतक की मौत की वजह का पता नहीं चल पा रहा था ऐसे में पुलिस को मृतक के मां और भाई पर शक हुआ शक के आधार पर दोनों से पूछताछ की गई लेकिन आरोपी मां और बेटे ने मौत के बारे में कुछ भी नहीं जानने की बात लगातार कह रहे थे जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों आरोपी मां बेटे ने खुद के द्वारा अपने ही बेटे की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
बड़े बेटे की हत्या के आरोप में मां और छोटे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोगों और पुलिस को गुमराह करने के लिए शाम करीब 7 बजे घर वापस आये चाय बनाये और जानबूझ कर चाय पीने के लिये लोकेश्वर प्रसाद को उठाने का बहाना करते हुये हल्ला कर आस पास के लोगों को इकटठा किया. और मृतक का शराब पीने की वजह से मौत होना बताकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी. इस हत्या के मामले में अमलेश्वर पुलिस में आरोपी माँ और बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: भिलाई में खुला छत्तीसगढ़ का पहला स्किन बैंक, मरीजों को इस तरह से मिलेगी सुविधा