दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के झगड़े में पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी और फिर पति फांसी के फंदे से झूल गया. वहीं पति-पत्नी के झगड़े के चलते दो मासूम बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया. 

 

पत्नी मायके चली गई तो पति ने लगा ली फांसी

दरअसल  मामला दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है. यहां पति से झगड़ा करके पत्नी मायके चली गई थी तो यह बात पति को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर सीलिंग फैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घरवालों ने जब लड़के को फांसी पर लटके देखा तो इसकी जानकारी खुर्सीपार थाना पुलिस को दी.  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

शराब पीने को लेकर आए दिन होता था झगड़ा

खुर्सीपार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण नगर खुर्सीपार निवासी नितेश कुमार जेना पिता विद्या चरण जेना ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जांच में यह सामने आया है कि मृतक अक्सर शराब पीकर घर आता था. इस बात का उसकी पत्नी पिंकी विरोध करती थी. उसके बाद पति ने कुछ दिनों के लिए शराब पीना छोड़ दिया था लेकिन घटना वाले दिन वह फिर से शराब पीकर घर आया जिसका पत्नी ने विरोध किया. इसी बात को लेकर  पति - पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर पत्नी अपने ससुर को बताकर मायके चली गई. 

 

सीलिंग फैन में फांसी पर लटका मिला शव

इधर नितेश ने सुबह उठकर  देखा कि घर में उसकी पत्नी नहीं है और न ही दोनों बच्चे हैं. यह बात नितेश को काफी नागवार गुजरी और आवेश में आकर वह अपने कमरे गया और पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर सीलिंग फैन की सहायता से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया. जब सुबह 7 बजे मृतक के पिता विद्या चरण जेना उठे तो देखा कि नितेश के कमरे का कूलर बंद है. उन्होंने नितेश के आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला.  इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो वह फांसी पर झूल रहा था. यह देख पिता ने शोर मचाया. और घटना की जानकारी तुरंत खुर्सीपार थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से नीचे उतारा गया. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

 

तीन साल पहले हुई थी शादी, दो बच्चो के सिर से उठा पिता का साया

पुलिस ने बताया कि नितेश भिलाई स्थित टिस्कॉन कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता था. तीन साल पहले 2019 में उसका विवाह हुआ था. उसके  दो बच्चे हैं. इसमें एक 2 साल एवं एक 7 माह का है. नितेश के गलत कदम उठाने से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया.

ये भी पढ़ें