छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ में अवैध ऑनलाइन सट्टा और अवैध कारोबार पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देश दिए थे कि छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा समेत अवैध कारोबार करने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई करें. जिस पर आज दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा और अवैध कारोबार करने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. और उस पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. दुर्ग पुलिस अब तक अवैध सट्टा का कारोबार करने वाले 75 लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है.
मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश
दरअसल कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते अवैध ऑनलाइन सट्टा का कारोबार को देखते हुए सख्त रवैया अपनाते हुए छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देश दिया था कि छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अवैध ऑनलाइन सट्टा और कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करें.
जिसके बाद डीजीपी ने छत्तीसगढ़ के सभी एसपी को अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उसी सिलसिले में आज दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे हैं ऑनलाइन सट्टा और अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है. दुर्ग पुलिस ने अवैध कारोबार करने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. और उनके पास से नगदी समेत सट्टा से जुड़े सामान जब्त किए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
ऑनलाइन अवैध सट्टा का कारोबार विदेशों से जुड़ा है
ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के तार छत्तीसगढ़ से विदेशों तक जुड़ा हुआ है. कुछ दिन पहले रायपुर पुलिस और दुर्ग पुलिस ने ऐसे ही कुछ आरोपियों को अवैध ऑनलाइन सट्टा के कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था और उनसे पूछताछ में यह पता चला कि इन लोगो का दुबई समेत अन्य देशों में इनका संपर्क है. साथ ही भारत के अलग-अलग राज्यों से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस अब तक ऑनलाइन सट्टा करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस लगातार मुख्य आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
24 लोगों पर दुर्ग पुलिस ने की कार्रवाई
थाना दुर्ग क्षेत्रांतर्गत वाहीद खान बांसपारा दुर्ग, संदीप यादव शिवपारा दुर्ग, रिंकू सेन हटरी बाजार दुर्ग, रोहित कुमार तितुरडीह दुर्ग, विवेक मदामें ओम नगर उरला, छावनी क्षेत्रांतर्गत संजय चैधरी जोन 01 खुर्सीपार, मुकेश शर्मा शंकर नगर छावनी, राजकुमार निषाद छावनी बस्ती, ललित महिलांगे, शंकर नगर छावनी, संजय पटवा केम्प 02 छावनी, सुनील प्रसाद राजीव नगर छावनी, गोविंद विश्वकर्मा गौतम नगर खुर्सीपार, रिंकू गुप्ता राजीव नगर जामुल, अभिलाष चैधरी केम्प 02 भिलाई, विजय देशलहरे बजरंगपारा जामुल, केवल जोशी लेबर केम्प जामुल, अभिषेक कुमार प्रसाद जोन-02 खुर्सीपार, राहुल चैहान पावर हाऊस भिलाई, भिलाई नगर क्षेत्रातर्गत संजय गिरी माया नगर भिलाई, दीपक कुमार आदर्श पारा टंकी मरोदा भिलाई, गौतम पाल स्टेशन मरोदा नेवई, शिमास सिद्धीकी बजरंग चैक टंकी मरोदा, सौरभ कोटारे आजाद चैक रूआबांधा बस्ती, राज बांधे प्रगति नगर रिसाली सट्टा का काम कर रहे थे. जिन्हें पुलिस की टीम द्वारा पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें:
Jashpur: घर से बाहर निकली बुजुर्ग महिला पर हाथी ने सूंढ़ से किया हमला, उतारा मौत के घाट