Durg Police Raid: चुनाव को लगभग कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग पुलिस( Durg) भी एक्टिव हो गई है. दुर्ग पुलिस ने सुबह 4 बजे एडिश्नल एसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में 15 थाना प्रभारी, आठ राजपत्रित अधिकारी समेत 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ भिलाई के पॉश इलाके तालपुरी के पारिजात कॉलोनी में छापा (Raid) मारा है. पुलिस ने उस इलाके से सात महिलाएं समेत 32 से संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
कार्रवाई के दौरान 17 वाहन संदिग्ध हालत में मिले हैं. इनमें कई वाहनों के नंबर प्लेट भी नहीं है. तालपुरी क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान चला कर छापा मारा है. पुलिस को तालपुरी के बी ब्लॉक पारिजात कॉलोनी से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि कुछ संदिग्ध लोगों की इस क्षेत्र में आवक बढ़ी है. साथ ही आसामाजिक गतिविधियों का भी अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था. इस शिकायत के बाद दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाया. जिसमे 15 थानों के टीआई, 8 राजपत्रित अधिकारी और लगभग सौ से ज्यादा पुलिस शामिल थे.
दुर्ग शहर के एएसपी ने दी यह जानकारी
दुर्ग शहर के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि तालपुरी के परिजात कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं और कुछ संदिग्ध लोगों का यहां आना-जाना चल रहा है. जिस पर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें 15 थाना प्रभारी, आठ राजपत्रित अधिकारी और सौ से अधिक पुलिस जवानों के टीम बनाकर कॉलोनी में छापा मारा गया. जिसमें सात महिलाएं समेत 32 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस कार्यवाही के दौरान 420 के मामले में फरार एक महिला आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.