Bhilai News: इन दिनों प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह आने की अफवाह फैली हुई है. इस कड़ी में भिलाई के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में बस्ती के लोगों ने 3 साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. भिलाई 3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के शक में 3 साधुओं को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. साधुओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बहरहाल पुलिस इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर 25 से 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


पुलिस के एक जवान ने भीड़ से साधुओं को बचाया


वीडियो के मुताबिक बस्ती के लोगों ने इन साधुओं को घेर रखा था और तीनों साधुओं की लात, घुसे और हाथों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. इस दरमियान एक पुलिसकर्मी साधुओं को बचाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा पुलिस को भी भीड़ खींचने लगी. इस पिटाई से साधु बुरी तरह से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साधुओं को थाने ले गई. पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ में जुटी है.


एसपी ने कहा साधुओं के साथ ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई


इस मामले में दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बच्चा चोरी के शक पर चरोदा बस्ती इलाके में 3 साधुओं को ग्रामीणों ने पकड़ा है और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और साधुओं को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर आए और उनका मुलायजा करवाए हैं. पुलिस ने साधुओं ने पूछताछ में बताया कि राजस्थान के अलवर के रहने वाले है जो पिछले 15 से 20 पहले दुर्ग रेलवे स्टेशन के सामने रेनबसेरा में रुके हुए थे जिसका नाम राजबीर सिंह, श्याम सिंह,अमन सिंह बताया जा रहा है.


राजस्थान पुलिस से संपर्क कर रही छत्तीसगढ़ पुलिस


राजस्थान से दुर्ग आए साधुओं ने चरोदा बस्ती भिक्षा मांगने पहुंचे थे जहां साधु एक बच्चे से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में लोगों ने जमकर पिटाई कर दी पिटाई से तीनों साधु गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर वायरल विडियो के आधार पर 25 से 30 लोगों से पूछताछ कर रही है. तीनों साधु राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस राजस्थान पुलिस से संपर्क कर रही है. साधुओं के आपराधिक रिकार्ड तलाश रही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: रायपुर में दीपावली पर सी मार्ट से मिलेगा लिपाई के लिए गाय का गोबर, ये रखी जाएगी कीमत


Chhattisgarh Politics: मिशन 2023 के लिए बीजेपी करेगी आज 'गोपनीय बैठक', सरकार को घेरने के लिए बना रही यह रणनीति