Durg News: आपने कई प्राचीन मंदिर देखे होंगे और उसके पीछे की कहानी भी जानते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ज्योति कलश से बना मंदिर देखा है. अगर नहीं देखा है तो आज हम आपको मंदिर के बारे में बताएंगे. दुर्ग जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर धमधा क्षेत्र में मिट्टी के ज्योति कलश से बना हुआ मंदिर है. मंदिर का पूरा निर्माण ज्योति कलश और दीयों से किया गया है. मंदिर के अंदर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई है.


मिट्टी के ज्योति कलश से मंदिर निर्माण


मंदिर के पुजारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि इस मंदिर को बनाने के पीछे एक अहम मकसद है. दरअसल नवरात्रि और दीपावली के समय लोग 9 दिन मां दुर्गा की पूजा करने के साथ-साथ कलश में दीप जलाते हैं और 9 दिन बाद ज्योति कलश को तालाब या नदी में विसर्जित कर देते हैं. विसर्जित कलश को लोगों के पैरों में लगता देख मुझे बहुत दुख होता था क्योंकि भगवान की पूजा में लगी सामग्री भी भगवान के समान है. लेकिन लोगों को पैरों में पड़ता देखकर मेरे मन में एक ख्याल आया कि क्यों ना कलश और दीप को इकट्ठा कर बड़े मंदिर का निर्माण किया जाए. फिर उसके बाद मैंने जहां तहां से कलश और पड़े दीयों को इकट्ठा करना शुरू किया और धीरे-धीरे कलश और दीए के सहारे मैंने मंदिर का निर्माण किया है. मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा है और चारों तरफ मंदिर के निर्माण में ज्योति कलश और दीया लगाया गया है.


मंदिर में एक लाख से ज्यादा कलश लगे


मंदिर का निर्माण 14 साल पहले शुरू हुआ था. अब तक मंदिर में एक लाख से ज्यादा कलश और दीए लग चुका है. मंदिर लगभग 50 फीट तक बन चुका है और अब भी निर्माण जारी है. लोग अपनी श्रद्धा से मंदिर निर्माण के लिए लगातार दान कर रहे हैं और आस्था मंदिर के प्रति बढ़ रही है. अब तक मंदिर निर्माण के लिए मां दंतेश्वरी, मां बमलेश्वरी, मां महामाया मंदिर से मिट्टी के कलश लाया जा चुका है.


Crime News: बहन के प्रेमी को नाबालिक भाई ने उतारा मौत के घाट, पहले चाकू से गोदकर की हत्या फिर लगा दी आग



अन्य राज्यों से देखने आते हैं श्रद्धालु


मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर देश का पहला मंदिर है जो मिट्टी के कलश से बना हुआ है. उनका दावा है कि पूरे देश में ऐसा कोई भी मंदिर नहीं है. मंदिर को देखने के लिए कई राज्यों से लोग आते हैं और पूजा अर्चना कर मंदिर के बारे में पूछते हैं और फोटो भी खिंचाते हैं.


Chhattisgarh News: रेलवे ने एक महीने में लिए 22 ट्रेनों को रद्द किया, परेशानी से बचने के लिए पहले देख लें ये लिस्ट