Chhattisgarh ED Action: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है. शनिवार को कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी मामले में ईडी ने कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अधिकारी सौम्या चौरसिया, सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और अन्य लोगों की कुल 152.31 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया. हालांकि ईडी की तरफ से इस मामले में अबतक कोई बयान नहीं आया है.


ईडी ने संपति कुर्क किया


दरअसल शनिवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में ईडी पांचों को कोर्ट में पेश करेगी. इसकी तैयारी कोर्ट परिसर में आज सुबह से दिख रही है. ईडी ने सूर्यकांत तिवारी (65 संपत्ति), सौम्या चौरसिया (21 संपत्ति), समीर विश्नोई सस्पेंड आईएएस (5 संपत्ति), सुनील अग्रवाल और अन्य की 152.31 करोड़ रुपये की चल और 91 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. इसके अलावा ईडी ने कोरबा और रायगढ़ के DC कार्यालयों में खनन विभागों सहित 75 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली और आपत्तिजनक साक्ष्य एकत्र किए. ईडी ने करीब 100 लोगों के बयान दर्ज किये हैं.


9 दिसंबर को ईडी ने कोर्ट में पेश किया कंप्लेन


वहीं ईडी ने शुक्रवार को कोर्ट की सुनवाई के एक दिन पहले ईडी ने चार लोगों के खिलाफ कंप्लेन पेश कर दिया, लेकिन इसकी प्रतिलिपि बचाव पक्ष के वकील को नहीं किया है. इसकी जानकारी बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने दिया है. उन्होंने बताया कि सौम्या चौरसिया के अलावा बाकी 4 लोगों के खिलाफ ईडी ने कोर्ट में कंप्लेन पेश किया है. इसकी प्रतिलिपि अभी बचाव पक्ष को नहीं दिया गया है. कोर्ट में आज पेशी है आज प्रतिलिपि दी जाएगी.


ईडी आज पांचों को कोर्ट में पेश करेगी


गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और कोयले पर अवैध लेवी के आरोप में 3 कारोबारी और सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया है. फिलहाल ये चारों रायपुर सेंट्रल जेल में हैं, वहीं 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री सचिवालय की अफसर सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है. आज इन पांचों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके लिए रायपुर कोर्ट परिसर में पुलिस जवानों की सुबह से ही तैनाती कर दी है.


Chhattisgarh News: कड़कड़ाती ठंड में 40 हाथियों का दल बना मुसीबत, 15 घर तोड़ने के बाद मचा रहे उत्पात