ED Action In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के बाद ईडी ने एक अधिकारी को आज कोर्ट में पेश किया है. समीर विश्नोई के साथ 2 और कारोबारी को भी ईडी ने रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया है. पिछले कई दिनों से ईडी की टीम छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए है. इसके बाद ईडी की आज ये बड़ी कार्यवाही सामने आई है. दरअसल 10 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड हुई थी. इसमें राज्य के 3 आईएएस अफसरों का नाम जुड़ा है और आज गुरुवार को ईडी ने एक आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है. जहां चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में सुनवाई हुई है. जल्द ही इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा.


देश के बड़े वकील सुनील अग्रवाल भी कोर्ट पहुंचे


ईडी की टीम ने आज सुबह पुजारी पार्क स्थित अपने राज्य दफ्तर से आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को दोपहर 3 बजे मुलायजा के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर गई. इसके बाद सीधे तीनों को ईडी कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची है. जहां सुनवाई हुई है. इसके अलावा इस पेशी में एक खास बात ये सामने आई है कि कारोबारी सुनील अग्रवाल की तरफ दलिल रखने के लिए देश के जाने माने वकील विजय अग्रवाल भी रायपुर कोर्ट पहुंचे है.


कुछ और अधिकारी भी हैं ईडी के रडार में


गौरतलब है 10 अक्टूबर की रेड के बाद छत्तीसगढ़ में ईडी का एक्शन जारी है. ईडी की एक बड़ी टीम राज्य के 5 से अधिक जिलों में तैनात है. रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के यहां भी ईडी की टीम ने रेड मारी है. इसके अलावा माइनिंग विभाग के अधिकारी जेपी मौर्या के यहां भी ईडी की कार्यवाही हुई है. फिलहाल ईडी ने इस मामले पर अब तक कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी है. अफसरों और व्यापारियों के यहां क्या क्या बरामद हुआ है.


इसे भी पढ़ें:


Surajpur News: सूरजपुर में हाथियों के झुंड ने खेत में खड़ी फसलों को रौंदा, गांव में मचा हड़कंप