Raipur News: छत्तीसगढ़ में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi) और 3 कारोबारियों को 10 नवंबर को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में बचाव पक्ष ने जमानत की अर्जी लगायी. बचाव पक्ष ने बेंगलुरु हाई कोर्ट के फैसले को कोर्ट के समक्ष रखा और जमानत की मांग की लेकिन कोर्ट ने ईडी को एक दिन के लिए और ज्यूडिशियल रिमांड दी है. कल 11 नवंबर को फिर ईडी इन चारों को कोर्ट में पेश करेगी.


एक दिन के लिए रिमांड बढ़ाई गई


रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को ईडी ने निलंबित समीर विश्नोई और 2 कारोबारियों की ज्यूडिशियल रिमांड और सूर्यकांत तिवारी की रिमांड आज खत्म हुई. इन तीनों का ईडी ने 14 दिन और रिमांड बढ़ाने की मांग की थी साथ ही सूर्यकांत तिवारी का 2 दिन और कस्टोडियल रिमांड मांगा गया था. कोर्ट में बचाव पक्ष की दलील को सुनने के बाद केवल एक दिन का रिमांड बढ़ाया. इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट में फिर पेशी होगी. ईडी ने कोर्ट से जवाब देने के लिए एक दिन का समय मांगा है.


बचाव पक्ष के वकील ने हाउस अरेस्ट का दिया सुझाव


बचाव पक्ष के सीनियर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बेंगलुरु कोर्ट में मेरे क्लाइंट को स्टे मिल गया. इसकी जानकारी ईडी ने कोर्ट से छुपाई है. वकील ने कहा कि उसमें सिर्फ यही एलिगेशन है कि कोई मोबाइल तोड़ दिया गया और कागज खा लिया गया, वो कोई क्राइम नहीं बनती है. उससे कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं बनती है. ईडी के एफआईआर पर बेंगलुरु हाई कोर्ट से स्टे हो गई है. वकील ने इन सभी बातों को कोर्ट में बताया. वकील के अनुसार इस केस में उनके सभी क्लाइंट को अभी के अभी छोड़ देना चाहिए. वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि अगर कोर्ट को लगता है कि अभी जमानत नहीं दी जा सकती तो उनको हाउस अरेस्ट में भेज दिया जाए, मगर उनको जेल में नहीं रखा जा सकता. कोर्ट ने बहुत डिटेल में हमारी सभी बहस को सुना. अभी ईडी टाइम मांग रही है तो हमने कहा ये नहीं हो सकता. 


कल फिर होगी कोर्ट में पेशी


बता दें कि 7 नवंबर को बेंगलुरु हाई कोर्ट में एक आदेश पारित किया गया था. बेंगलुरु में एफआईआर हुआ था उसको कोर्ट ने स्टे किया इसलिए अब आईएएस समीर विश्नोई और बाकी कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में ईडी के जवाब के बाद कोर्ट जमानत अर्जी पर फैसला सुना सकता है. फिलहाल अब आज रात फिर निलंबित आईएएस और 2 कारोबारियों की रात जेल में कटेगी और सूर्यकांत तिवारी ईडी के कस्टडी में रहेंगे.


11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई जारी है. इसमें चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई के घर और दफ्तर में ईडी ने रेड किया. इसके बाद ईडी ने कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट से जुड़ी गड़बड़ियों में समीर विश्नोई पर आरोप लगाया. इसके अलावा ईडी ने अपने रिमांड आवेदन में समीर विश्नोई के नाम 50 लाख रुपए ट्रांसफर होने का भी दावा किया. इस मामले में आईएएस समीर विश्नोई के घर और उनके रायपुर के दफ्तर में रेड मारी गई थी.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ महतारी का किसने किया अपमान? चुनाव के पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासत शुरू