Bhupesh Baghel Tweet on ED Raid: देश में इन दिनों केंद्रीय एजेंसियों की ओर से लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में इन एजेंसियों की तरफ से आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी जानकारी के आधार पर या फिर टैक्स चोरी जैसे मामले को लेकर छापेमारी की जी रही है. इन केंद्रीय एजेंसियों के छापामार कार्रवाई पर कुछ राज्यों के नेता केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) शराब नीति (Excise Policy) के मामले में केंद्रीय एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई पर शिक्षा मॉडल को पेश करते हुए बीजेपी को घेरते हुए नजर आई थी. वहीं अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के राह पर चलते हुए नजर आ रहे हैं.

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से राज्य में की जा रही कार्रवाई को शिक्षा के मॉडल से जोड़कर हमला बोल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी सरकार की तरफ से किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कामों का जिक्र करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सालों में इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी की रेड कुछ कारोबारियों, आईएएस ऑफिसर और नेताओं पर हुई है और अब भी जांच चल रही है.

 

सीएम बघेल ने शिक्षा के मॉडल से की तुलना

सीएम भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर एक अखबार के कटिंग को शेयर करते हुए लिखा, "आपकी ईडी हमारे 𝗘𝗗 (𝗘𝗱𝘂𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗗𝗲𝘃𝗲𝗹𝗼𝗽𝗺𝗲𝗻𝘁) को नहीं रोक पाएगी साहेब!" शायद इस ट्वीट से सीएम भूपेश बघेल यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. सरकार की ओर से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने पर लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. सीएम इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि केंद्रीय एजेंसियां चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ में बढ़ते शिक्षा के मॉडल को कैसे रोक पाएगी.

 


 

केजरीवाल सरकार रहेगी रेड की कार्रवाई पर शिक्षा का मॉडल पेश किया था

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय एजेंसी ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसकी जांच अभी चल रही है. उस समय केजरीवाल सरकार के नेताओं ने कहा था कि दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है, तो उसे काम करने नहीं दिया जा रहा है. आप सरकार के नेताओं ने दिल्ली की शिक्षा मॉडल को पेश करते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं, तो वह बीजेपी को पच नहीं रहा है.

 

'न खुद अच्छा काम करते, न हमें करने देते'

यही नहीं विदेशी अखबार में शिक्षा मॉडल में बेहतर काम करने की खबर छपने का जिक्र करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था, "न खुद अच्छा काम करते, न हमें करने देते." वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूल की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, "मुझे गर्व है कि हमने इतने शानदार सरकारी स्कूल बनवाए हैं. बीजेपी को दुख है कि सरकारी स्कूल इतने अच्छे क्यों बनवाए गए?