ED Raid In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर से ईडी की ताबड़तोड़ रेड जारी है. रायपुर और गरियाबंद में आज ईडी के अधिकारियों ने दबिश दी है. पहले तो गरियाबंद में रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके ईडी की टीम पहुंची तो वहीं कुछ देर में ये भी जानकारी आ गई कि ईडी की टीम रायपुर में चिप्स के दफ्तर भी पहुंची, जहां दस्तावेज खंगाले गए. कर्मचारियों से पूछताछ की गई. दरअसल छत्तीसगढ़ में कोयला पर लेवी के मामले में ईडी की कार्यवाही पिछले 7 दिनों से जारी है. गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई जिस विभाग के अधिकारी थे उसी विभाग में ईडी ने आज दबिश दी है.


रायपुर में छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी चिप्स के दफ्तर में ईडी की रेड मारी है. इसके सीईओ समीर विश्नोई 21 अक्टूबर तक ईडी के रिमांड में है. इस लिहाजा माना जा रहा है कि ईडी समीर विश्नोई के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा रही है. क्योंकि 2 दिन बाद समीर विश्नोई को ईडी कोर्ट में पेश करेगी.


इसी तरह एक रेड रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके पाण्डुका भी पहुंची है. करीब एक दर्जन ईडी के अधिकारी रायगढ़ और कोरबा जिले में में दबिश के बाद गरियाबंद पहुंचे. मिली जानकारी के मुताबिक ईडी गरियाबंद जिले में रानू साहू के मायके के अलावा उनके चचेरे भाई शैलेंद्र साहू के दरवाजे तक भी पहुंच गई है. दोनों जगहों पर ईडी की टीम ने फाइले खंगाली. मौके पर सीआरपीएफ के जवाब भी मौजूद रहे.


आगे भी जारी रहेगी ईडी की कार्यवाही


गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड जारी है. इसमें 3 आईएएस अफसर के यहां ईडी की टीम पहुंची जिसमे से एक आईएएस को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दो कारोबारियों को ईडी को 21 अक्टूबर तक रिमांड मिली है. कुल मिलाकर ये माना जा रहा है कि ईडी के अफसर पूरी तैयारी में छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं और ये कार्यवाही आगे जारी रहेगी. जिसमें कई तरह के खुलासे हो सकते हैं.


इसे भी पढ़ें:
Narayanpur: अबूझमाड़ में पुलिस कैंप और वन संरक्षण नियम का विरोध, तीर-धनुष के साथ ग्रामीणों ने किया